Bareilly News: बरेली में प्रेमिका ने पति, पिता और भाई के साथ मिलकर आशिक को मौत के घाट उतारा, यह थी वजह

पूर्व प्रेमिका ने युवक की हत्या की बात कुबूल की है. इसमें पूर्व प्रेमिका ने अपने पति, पिता और भाई के साथ मिलकर आशिक का गला घोटकर हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पूर्व प्रेमिका ने बताया कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2022 9:38 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में होली की रात यानी 18 मार्च को एक युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था. पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा किया है. इसमें पूर्व प्रेमिका ने युवक की हत्या की बात कुबूल की है. इसमें पूर्व प्रेमिका ने अपने पति, पिता और भाई के साथ मिलकर आशिक का गला घोटकर हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पूर्व प्रेमिका ने बताया कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.

पूर्व प्रेमिका एकता की भूमिका संदिग्ध लगी

देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव अमरेख निवासी सुनील कुमार (26 वर्ष) की होली की रात हत्या कर शव गांव के ही श्रीपाल के गन्ने के खेत में फेंक दिया था.इंस्पेक्टर फरीदपुर राजकुमार सिंह ने टीम के साथ जांच की.इस मामले में पूर्व प्रेमिका एकता की भूमिका संदिग्ध लगी. इस पर पुलिस ने एकता से पूछताछ की. पूछताछ में एकता ने पिता राजकुमार, भाई सौरभ और बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव सहावर निवासी पति सतेंद्र कुमार के साथ की थी उसने बताया कि सुनील से प्रेम संबंध थे.

उसने अश्लील वीडियो बना ली

इसी बीच उसने अश्लील वीडियो बना ली. वह शादी के बाद भी अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसे मांगता था.मेरे साथ गलत काम करता और पति को जान से मारने की धमकी देता था. काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद पति और परिजनों को पूरी बात बताई थी. इन लोगों ने होली की रात को 11 बजे बुलाकर समझाया, लेकिन वह नहीं माना. इसलिए गला घोंटकर मार दिया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version