मुख्य बातें

Germany vs Belgium Hockey World Cup 2023 Highlights: रविवार को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में जर्मनी ने बेल्जियम को सडन डेथ शूटआउट में हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फुल टाइम तक स्कोर 3-3 से बराबरी पर छूटने के बाद विजेता के फैसले के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया. दोनों ही टीमों को पांच-पांच मौके दिये गये. लेकिन स्कोर एक बार फिर 3-3 से बराबरी पर रहा. इसके बाद सडन डेथ शूटआउट में जर्मनी ने बेल्जियम पर 2-1 से जीत दर्ज की. डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम अपनी ट्रॉफी की रक्षा नहीं कर पाया. दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही थी.