मुख्य बातें

Ganesh Chaturthi 2023 Live: आज यानी मंगलवार 19 सितम्बर 2023 को गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है. आज से दस दिनों तक रिद्धि-सिद्धि के प्रदाता व देवाधिदेव भगवान गणेश का आह्वान किया जायेगा. इसे लेकर घर-घर में पूजा की जा रही है. जय देव-जय देव, जय मंगल मूर्ति, दर्शनमात्रे मनःकामना पूर्ति… के जयघोष के साथ आज गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. गणेशोत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है. आज मंगलमूर्ति के मूर्तियों की स्थापना घर-घर की जाएगी. आइए जानते है मूर्ति स्थापना मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री लिस्ट समेत पूरी जानकारी.