मुख्य बातें

Ganesh Chaturthi (Ganpati Puja) 2020 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timings in India: गणेश चतुर्थी को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. देश के विभिन्न जगहों में भगवान गणेश की पूजा की जा रही है. कोरोना संकट के बावजूद भक्तों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट में आयोजन को सीमित रखने के आदेश दिए गए हैं. इसको देखते हुए विशेष सावधानियां बरती जा रही है. दस दिनों तक चलने वाले त्योहार पर गणपति की स्थापना और उनकी पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. यह त्योहार पूरे भारतवर्ष में पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि भाद्रपद की चतुर्थी के दिन गणेश जी का जन्म हुआ था. गणेश जी को विध्नहर्ता कहा गया है. इनकी पूजा से सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.