Gadar 3: अनिल शर्मा ने अमीषा पटेल के गदर 3 रिजेक्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके सोचने से कोई…
अमीषा पटेल ने हाल ही में कहा था कि अगर तारा सिंह और सकीना के सीन्स ज्यादा नहीं होंगे, तो वह गदर 3 को रिजेक्ट कर देंगी. उनके बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त देते हुए, निर्देशक अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है.
![Gadar 3: अनिल शर्मा ने अमीषा पटेल के गदर 3 रिजेक्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके सोचने से कोई... 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/21d91f0a-7611-4d4d-a0e5-35b6097ddfe1/sunny_deol_and_ameesha_patel.jpg)
गदर 2 भले ही अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई हो, लेकिन अमीषा पटेल अपनी कम स्क्रीन उपस्थिति से असंतुष्ट हैं.
उन्होंने हाल ही में कहा था कि अगर तारा सिंह और सकीना के सीन्स ज्यादा नहीं होंगे, तो वह गदर 3 को रिजेक्ट कर देंगी, जिसे दर्शकों ने गदर 2 में मिस कर दिया.
जब निर्देशक अनिल शर्मा से अमीषा के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि अभिनेत्री ने फिल्म के दौरान बहुत सी बातें कही हैं, जिस पर वह कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगे.
उन्होंने कहा कि वह उनका सम्मान करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. हालांकि, अनिल ने कहा कि सकीना का किरदार उनके दिल से पैदा हुआ था, अमीषा से नहीं. उन्होंने कहा, “मैं खुद नहीं जानता कि गदर 3 में क्या होगा.
अनिल ने आगे कहा, उनके कहने या सोचने से क्या होता है? मुझे खुशी है कि वह गदर से इतनी जुड़ी हैं. मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. वो अच्छा या बुरा जो भी बोले, उनका मन है.”
अनिल ने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सकीना का किरदार निभाने के लिए किसी दूसरे एक्टर को चुना था, क्योंकि अमीषा एक्टिंग में कमजोर थीं. हालांकि, उन्होंने अमीषा को उनके लुक और अमीर लड़की के रवैये के कारण इस भूमिका के लिए चुना.
उन्होंने अमीषा के रवैये पर भी तंज कसा था, जो कई बार दिक्कतें पैदा कर देता है. उन्होंने कहा, “वो बड़े घर की बिटिया है, उनके मिजाज थोड़े बड़े हैं, मगर दिल की बुरी नहीं हैं, दिल की अच्छी हैं.
गदर 2 की रिलीज से पहले अमीषा ने कहा था कि उनके और अनिल शर्मा के बीच कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बीच पिता-बेटी का रिश्ता है, वे बहुत लड़ते हैं, वह उन्हें इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देती है और फिर से अनब्लॉक कर देती है.