Gadar 2 Trailer Out: गदर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बेटे जीते के लिए दुश्मनों से लड़ते दिखे सनी देओल

Gadar 2 Trailer Out: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें तारा सिंह को दुश्मनों से लड़ते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | July 27, 2023 10:40 AM
an image

Gadar 2 Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुचर्चित फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के जरिये एक बार फिर फैंस को तारा सिंह और सकीना की धमाकेदार जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. अब मेकर्स ने मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसमें तारा सिंह सकीना के साथ उनके बेटे जीते और बहू की झलक देखने को मिल रही है. फैंस इसे सुपरहिट बता रहे हैं. बता दें कि गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हो रही है.

गदर 2 के ट्रेलर में हम देखते हैं कि जीते दुश्मनों के बीच फंस जाता है. जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे को बचाने का प्रण लेते हैं और वो दुश्मनों का खात्मा करके आएंगे. ट्रेलर में सनी कई दमदार डायलॉग्स बोलते दिखाई देते हैं. जिसमें वह कहते हैं कि अगर पाकिस्तानियों को मौका मिले तो वो भारत वापस जरूर जाएंगे. कुछ जगह हमे तारा सिंह औऱ सकीना की दमदार जोड़ी की भी झलक देखने को मिलती है.

#Gadar2 Official Trailer | 11th August | Sunny Deol | Ameesha Patel | Anil Sharma

गदर 2 का टीजर ने बढ़ाया था जबरदस्त सस्पेंस

हाल ही में गदर 2 के मेकर्स ने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का धमालेदार टीजर जारी किया था. जिसने काफी सस्पेंस पैदा कर दिया था. टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” बाद में हम सनी देओल को कार्ट व्हील उठाकर दुश्मनों से भिड़ते हुए देखते हैं. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी… की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुना जा सकता है.

ये किरदार गदर 2 में नहीं आएंगे नजर

गौरतलब है कि इस बार गदर 2 में अमीषा पटेल के पिता अशरफ अली की भूमिका निभाने वाले अमरीश पुरी की सशक्त उपस्थिति को याद किया जाएगा, क्योंकि फिल्म की रिलीज के ठीक चार साल बाद अभिनेता का निधन हो गया. फिल्म में ओम पुरी भी नजर नहीं आएंगे. भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी का साल 2017 में निधन हो गया. फिल्म गदर में दर्मियान सिंह की भूमिका निभाने वाले विवेक शौक का भी 2011 में निधन हो गया. फिल्म में एक अखबार के संपादक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मिथलेश चतुर्वेदी का भी निधन हो गया. इनकी कमी फैंस को सीक्वल में जरूर खलेगी.

इन लोकेशंस पर हुई है गदर 2 की शूटिंग

गदर-2 की शूटिंग लोकेशन की बात करें तो फिल्म की शूटिंग 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल और मध्य प्रदेश में की गई है. शूटिंग मध्य प्रदेश में 2 लोकेशन पर की गई है. कुछ सीन मध्य प्रदेश के मांडू शहर के पास आर्मी कैंप में शूट किए गए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में सनी देओल सेना से भिड़ेंगे. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ है.

गदर 2 की कहानी क्या होगी?

गदर 2 प्रमुख रूप से तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के बीच अटूट पिता-पुत्र के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमेगी. भूमिका एक बार फिर अभिनेता उत्कर्ष शर्मा द्वारा दोहराई जाएगी, जो इस बार बड़े हो चुके हैं और भारतीय सैनिक में दुश्मनों का सामने करते दिखेंगे. खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी में 20 साल का लीप लेगी. इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.


Also Read: Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों से ज्यादा, KRK ने बताया सनी देओल की फिल्म फ्लॉप होगी या फिर रचेगी इतिहास

गदर के बारे में

अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित गदर: एक प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज हुई थी, जो 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर है. फिल्म एक ट्रक ड्राइवर, तारा सिंह (सनी देयोल) की कहानी बताती है, जो एक सिख है, जिसे एक कुलीन परिवार से संबंधित मुस्लिम लड़की सकीना सक्कू अली (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है. बाद में वह सकीना और अपने बेटे की वजह से पाकिस्तान जाता है और दुश्मनों से लड़ता है. कहा जाता है कि यह फिल्म बूटा सिंह पर आधारित है, जो ब्रिटिश सेना में एक पूर्व सैनिक थे. वह ज़ैनब के साथ अपनी दुखद प्रेम कहानी के लिए जाने जाते थे, एक मुस्लिम लड़की, जिसे उन्होंने विभाजन के समय सांप्रदायिक दंगों के दौरान बचाया था.

Next Article

Exit mobile version