रविवार (24 अक्टूबर) को करवा चौथ के जश्न में बॉलीवुड डीवाज़ ने भी अपनी खूबसूरती से लोगों को हैरान किया. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर, दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बहन रीमा जैन, फिल्म निर्माता कृषिका लुल्ला और अन्य सेलेब्स को मुंबई स्थित अनिल कपूर के आवास पर देखा गया. सभी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता के साथ यहां करवा चौथ की पूजा करेंगी.

पद्मिनी कोल्हापुरे बहू शाजा मोरानी के साथ पहुंचीं थीं. दोनों महिलाएं बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पद्मिनी ने शरारा के साथ गोल्डन और ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था, वहीं शाजा पिंक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कृषिका लुल्ला ने हैवी पिंक आउटफिट को चुना था. उन्होंने अपने लुक को डिफ्रेंट ज्वैलरी से कंप्लीट किया. वो किसी सपने से कम नहीं लग रही थीं.

रीमा जैन और उनकी बहू अनीसा मल्होत्रा जैन ने शानदार आउटफिट में सबका ध्यान खींचा. निर्देशक शशांक खेतान की पत्नी को भी इस साल करवा चौथ के लिए अनिल कपूर के आवास पर देखा गया.

पद्मिनी कोल्हापुरे से लेकर मीरा राजपूत तक, karwa chauth मनाने के लिए एकसाथ दिखीं हसीनाएं, देखें photos 2

वहीं अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर हर साल अपने घर में करवा चौथ उत्सव का आयोजन करती हैं और उत्सव की तस्वीरें और वीडियो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वहीं बॉलीवुड की कई दूसरी एक्ट्रेसेस हैं जो पहली बार करवा चौथ का त्याहोर मना रही हैं. उनकी तसवीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: डेटिंग की खबरों के बीच ‘बबीता जी’ और ‘टप्पू’ की तसवीर हुई वायरल, PHOTO

गौरतलब है कि, करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जो हर साल विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम को गीत गाती उत्सव मनाती हैं. करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाएं पारंपरिक तरीके से चंद्र को अर्घ्य देती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति का चेहरा देखती हैं और पति के हाथों से जल पी कर व्रत का पारण करती हैं.