Aligarh: अलीगढ़ में जर्जर दीवार का दरवाजा भरभरा का गिरने से पांच भाई-बहन मलबे में दब गए. जिसमें एक मासूम की मौत हो गई. वहीं, चार घायल बच्चों की हालत गंभीर है. जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. घटना थाना कोतवाली ऊपरकोट के आशिक़ अली भुजपुरा की है.

ऊपरकोट कोतवाली इलाके के भुजपुरा में देर शाम उस वक्त दर्दनाक हादसा सामने आया है. जब एक मकान का दरवाजा भरभराकर एक ही परिवार के पांच बच्चों के ऊपर गिर गया. खाली प्लॉट के मकान का दरवाजा गिरते ही दरवाजे के नीचे खेल रहे पांच बच्चे मलबे के नीचे दब गए. जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. एक ही परिवार के पांच बच्चों के ऊपर मकान का दरवाजा गिरते ही बच्चों की चीख निकल गई.

खाली पड़े प्लॉट के दीवार और दरवाजे के नीचे दबे बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए दरवाजे के मलबे में दबे पांच बच्चों को निकाल कर आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक 8 वर्षीय बच्ची को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. जबकि चार बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

वही बच्चों के दरवाजे के नीचे दबे होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों से मामले की जांच पड़ताल करते हुए तफ्तीश में जुटी हुई है. दरवाजे के नीचे दबकर मौत के आगोश में समाए मासूम बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

भुजपुरा निवासी युवक मोहम्मद नदीम ने बताया कि उनके घर के सामने पिछले करीब 10-12 वर्षों से आशिक अली रोड पर खाली पड़े प्लॉट में दीवार के सहारे एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ था. खाली प्लॉट में दीवार के सहारे लगे इसी लोहे के दरवाजे के अचानक गिरने के चलते उसके परिवार के पांच बच्चें लोहे के दरवाजे और दीवार के मलबे के नीचे दब गए. जिस हादसे में उसके परिवार के एक 8 वर्षीय बच्ची अक्सा की मौत हो गई. मोहम्मद नदीम ने बताया कि हादसे के दौरान उसके परिवार की पांचों बच्चें खाली प्लॉट के पास खेल रहे थे. तभी खाली प्लॉट के पास खेल रहे बच्चों के ऊपर दीवार और लोहे का दरवाजा भरभराकर गिर गया.

पहले भी इस प्लॉट की गिर चुकी है दिवार

इससे पहले भी इस खाली प्लॉट की दीवार गिर चुकी है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा प्लॉट मालिक से की थी, लेकिन शिकायत के बावजूद भी प्लॉट मालिक के कानों पर जूं नहीं रेंगी और उसके द्वारा उनके इस मामले पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. इसी का नतीजा है कि एक बार फिर खाली प्लॉट मालिक की लापरवाही के चलते पांच बच्चे उसकी दीवार के सहारे लगे लौहे के दरवाजे और मलबे के अंदर दब गए.

जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वही, अलीगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव कहा कि अलीगढ़ थाने की भुजपुरा चौकी के अंतर्गत दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और अन्य चार बच्चे घायल हो गए. घटना रात करीब 8:30 बजे हुई, जिसमें पांच बच्चे घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर है. एक बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया और एक लड़की का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बच्चों द्वारा खेलते समय गेट के नीचे दब जाने पर घायलों को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया. उपचार के दौरान एक बच्ची की मृत्यु होने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. वही, बाकी बच्चों का उपचार किया जा रहा है.