रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
कतरास (धनबाद), सुमन कुमार सिंह : धनबाद के कतरास स्थित धर्माबांध ओपी क्षेत्र में अवैध माइंस बंद कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई. मारपीट के कारण एक पक्ष के दो लोग दीपक महतो और गणेश महतो घायल हो गये. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, घायलों के इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी समेत तेतुलिया के चार नंबर में चल रहे अवैध माइंस को जल्द बंद कराने की मांग की विरोध प्रदर्शन किया था. मारपीट और हवाई फायरिंग के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने धर्माबाद ओपी के गेट के सामने धरने पर बैठ गये.