झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे एफआईएच महिला हॉकी कवालीफायर में इटली को 5-1 से हराकर भारत ने शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब भारत का मुकाबला गुरुवार को जर्मनी से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में जापान की भिड़ंत अमेरिका से होगी. भारत ने मैच के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और उदिता ने उसे गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. भारत की बेटियों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया और अधिकतर समय गेंद अपने कब्जे में रखी. भारत ने इटली को एक भी पेनल्टी कॉर्नर बनाने का मौका नहीं दिया.