FIH Hockey Men’s World Cup 2023: मार्क रेने और मार्क मिरालेस के बेहतरीन दो-दो गोल की बदौलत स्पेन ने कमजोर वेल्स को यहां 15वें एफआईएच पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को 5-1 से हराकर पूल डी में पहली जीत दर्ज की. भारत के हाथों इसी बिरसामुंडा स्टेडियम पर पहले दिन यानी शुक्रवार को 0-2 से आगाज करने के बाद स्पेन ने जीत के साथ अपनी चुनौती बरकरार रखी. स्पेन की टीम अब अपना अंतिम मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 19 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करेगी.

स्पेन के लिए रेने और मिरालेस ने किए दो-दो गोल

मार्क रेने ने मैच के 16वें मिनट में गोल कर स्पेन का खाता खोला. कप्तान अलवारो इगलेशियस ने छह मिनट बाद मार्क मिरालेस से मिले बेहतरीन पास पर आगे बढ़ आए वेल्स के गोलरक्षक टॉली रेनॉल्डस कॉटरेल को छका गोल कर स्पेन की बढ़त 2-0 कर दी. स्पेन के दोनों छोर से हमलों के सामने वेल्स का किला ऐसा बिखरा की फिर संभल नहीं पाया. तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मार्क मिरालेस ने पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को संभाल कर गोल कर स्पेन को 3-0 से तथा छह मिनट बाद रेने मार्क ने मैच का अपना दूसरा बेहतरीन गोल कर स्पेन को 4-0 से आगे कर मैच को वेल्स की पहुंच से बाहर कर दिया.


वेल्स की क्वॉर्टर की उम्मीद लगभग खत्म

वेल्स की ओर से एकमात्र गोल 52वें मिनट में जेम्स कार्सन ने किया. खेल के रुख के उलट वेल्स के जेम्स कार्लसन ने अकेले ही बाएं छोर से गेंद को ले डी में पहुंच कर स्पेन के गोलरक्षक एड्रियन रफी को छका गोल कर स्कोर 1-4 कर दिया. मार्क मिरालेस ने खेल खत्म होने से चार मिनट पहले गोल मैच का अपना दूसरा गोल कर स्पेन को 5-1 से जीत दिला कर फिलहाल उसकी चुनौती बरकरार रखी. इंग्लैंड ने इसी मैदान पर वेल्स को 5-0 से हराया. स्पेन की टीम अब शुरू के दोनों मैच हारने के क्वॉर्टर फाइनल में स्थान पाने की उम्मीद लगभत खत्म हो गई.

लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार है.

Also Read: India vs England Hockey World Cup Highlights: इंग्लैंड को भारतीय टीम ने दी कड़ी टक्कर, ड्रॉ रहा मैच