मुख्य बातें

FIFA World Cup Qatar Vs Ecuador Highlights: कतर और एक्वाडोर के बीच पहला मुकाबला एकदम एकतरफा रहा. एक्वाडोर ने पहले हाफ में जो दो गोल की बढ़त बनायी, उसे अंत तक बरकरार रखा और कतर को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मेजबान टीम अपना पहला मुकाबला हार गयी हो. आज की वर्ल्ड का रंगारंग आगाज हुआ. बायत स्टेडियम में हजारों दर्शकों के सामने दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया. लोग गीत और संगीत पर झूमते नजर आये. इनमें सबसे बड़ा नाम कोरियन बैंड BTS का था.