मुख्य बातें

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भारतीय महिला की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मुकाबले में अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने भारत को 8-0 से हराया. मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ग्रुप ए में है जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील की टीम है. भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में शामिल हैं.