अभिनेत्री ईशा गुप्‍ता (Esha Gupta) अपने स्‍टाइल और अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में लोगों के उन्‍हें ‘गरीबों की एंजेलिना जोली’ कहने पर रिएक्‍शन दिया है. दरअसल फैंस उनकी तुलना हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ((Angelina Jolie)) से करते हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें ‘गरीबों की एंजेलिना जोली’ भी कहते हैं.

हाल ही में बॉलीवुड लाइफ के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान उन्‍होंने खुलकर सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि उन्हें लोगों की इस बात पर गुस्सा भी आता है कि जब वह उन्हें गरीबों की एंजेलिना जोली बताते हैं. अभिनेत्री ने कहा कि ठीक है लेकिन यहां लोग खुद को गरीब कह रहे हैं.

ईशा ने कहा: “ईमानदारी से कहूं तो मैंने ऐसा कुछ भी नहीं देखा. मैंने एक-दो बार देखा है जब लोगों ने हमारे पोस्टर लगाए हुए थे. बात यह है कि हम अपने आप को सचमुच किस तरह से देखते हैं, मैं अंदर की गहराई की बात नहीं कर रही हूं. लेकिन हम अपने रूप को कैसे देखते हैं (विशेषताओं के बारे में) लोग हमें बहुत अलग नजारिए से देखते हैं. मैंने एं‍जेलिना जॉली की तुलना में कुछ भी नहीं देखा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ वह सबसे हॉट महिलाओं में से एक है (सशक्त रूप से). आपको पता है कि मुझे क्या गुस्सा आता है, ठीक है … अब और नहीं, लेकिन जो बात मुझे गुस्सा दिलाती थी, वह यह है कि जब लोग मुझे कहते हैं, ‘ओह … गरीबों की एंजेलिना जोली). और, मैं कहता थी, ‘हां, लेकिन आप खुद को यहां (गरीब) कह रहे हैं.’

Also Read: जब सुजैन खान ने कहा था- मैं ऋतिक के बिना जीना सोच भी नहीं सकती…

अभिनेत्री ने कहा,’ मुझे इस बात का एहसास करने में कुछ समय लगा कि ऐसे लोगों का एक छोटा वर्ग होता है जो हमेशा आप जो भी करते हैं उससे नाखुश होंगे. न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि सभी के लिए. मैंने बस इसकी परवाह करना बंद कर दिया है. एक बिंदु के बाद. वह (एंजेलिना जोली) न केवल सबसे हॉट में से एक है, मैं वास्तव में चाहती हूं कि मेरे पास उनेके जैसी प्रतिभा हो या वह जहां हो … मैं वास्तव में यही चाहती हूं.’

गौरतलब है अभिनेत्री और मॉडल ईशा गुप्‍ता ने अपने करियर की शुरुआत ‘जन्‍नत 2’ से की थी. इस फिल्‍म में उनके अभिनया को प्रशंसा मिली. इसके बाद वह चक्रव्‍यूह (2012), हमशक्‍ल्स (2014), राज 3D (2013), रुस्‍तम (2016), बादशाहो (2017) और टोटल धमाल जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.