अभिनेत्री ईशा देओल का स्टाग्राम अकाउंट रविवार को हैक हो गया. इसके बारे में बताते हुए 39 वर्षीय अभिनेता ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा था, ‘‘आज सुबह मेरे आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ‘आईएमईशादेओल’ को हैक कर लिया गया, इसलिए अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई संदेश आता है तो कृपया उसका जवाब नहीं दें. असुविधा के लिए खेद है. ”

इसके कुछ घंटों बाद ही एक्ट्रेस का अकाउंट बहाल हो गया. एक्ट्रेस ने इस बारे में इंस्टाग्राम के कर्मियों का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘‘आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट बहाल हो गया है.मैं इंस्टाग्राम की टीम का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने तत्परता से काम किया और आवश्यक कदम उठाए.” इससे पहले दिन में, देओल ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया था जहां उन्हें एक “कॉपीराइट उल्लंघन” संदेश मिला था, जिसके बाद उनकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को हैक कर लिया गया था और उनका प्रदर्शन नाम “इंस्टाग्राम सपोर्ट” में बदल दिया गया था.

बॉलीवुड पर गहराया साइबर फ्राड का खतरा

इससे पहले भी पार्श्व गायिका आशा भोंसले, अभिनय से राजनीति के क्षेत्र में आईं उर्मिला मातोंडकर, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान, अभिनेता विक्रांत मेसी और कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो गए थे.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ईशा

ईशा देओल उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो बड़े पर्दे से दूर होकर भी फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के जलवे सोशल मीडिया पर भी आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. जिसके चलते उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरें दर्शकों को काफी एंटरटेन करती है.

2002 में रखा था बॉलीवुड में कदम

ईशा अभिनेत्री हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की बेटी हैं. उन्होंने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ना तुम जानो ना हम, युवा, धूम, नो इंट्री जैसी फिल्मों में अभिनय किया. जैसे ही उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ी, 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी (bharat takhtani) के साथ शादी कर ली. उनकी दो बेटियां भी हैं. शादी के करीब 6 साल बाद 2018 में ईशा शॉर्ट फिल्म केकवॉक में नजर आई थी .

Posted By: Shaurya Punj