Katrina kaif को ऐसे खुश रखते हैं विक्की कौशल, हैप्पी मैरिज के बताये सीक्रेट, आप भी जान लें 8

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में रॉयल अंदाज में शादी रचाई थी. अपनी शादी के बाद से, ये कपल अक्सर लाइमलाइम रहता है. फैंस दोनों को साथ देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

Katrina kaif को ऐसे खुश रखते हैं विक्की कौशल, हैप्पी मैरिज के बताये सीक्रेट, आप भी जान लें 9

अब, फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान, विक्की ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी कैटरीना काफी समझदार हैं और उन्हें हमेशा सही रास्ता दिखाती हैं.

Katrina kaif को ऐसे खुश रखते हैं विक्की कौशल, हैप्पी मैरिज के बताये सीक्रेट, आप भी जान लें 10

विक्की ने कैटरीना के शानदार करियर की प्रशंसा करते हुए कहा, उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता की कहानी खुद लिखी है. हेमा मालिनी और रेखा जैसी प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों के साथ तुलना करते हुए, विक्की का मानना था कि कैटरीना ने पूरी तरह से योग्यता के आधार पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है.

Katrina kaif को ऐसे खुश रखते हैं विक्की कौशल, हैप्पी मैरिज के बताये सीक्रेट, आप भी जान लें 11

अपने रिश्ते पर चर्चा करते हुए, विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उनके कामकाजी जीवन में कैटरीना कैफ इमोशनली उनसे जुड़ी रहती हैं और सीरियस टॉपिक पर काफी अच्छे से समझाती भी हैं.

Katrina kaif को ऐसे खुश रखते हैं विक्की कौशल, हैप्पी मैरिज के बताये सीक्रेट, आप भी जान लें 12

विक्की कौशल ने मानना​था कि जब दो लोग एक साथ आते हैं, तो उन्हें अपनी व्यक्तिगत पहचान को छोड़ देना चाहिए और अपनी साझेदारी में “हम” को प्राथमिकता देनी चाहिए. बातचीत में हमेशा एक-दूसरे की बातों को समझना उनकी सफल शादी का सीक्रेट है.

Katrina kaif को ऐसे खुश रखते हैं विक्की कौशल, हैप्पी मैरिज के बताये सीक्रेट, आप भी जान लें 13

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रिश्ता एक-दूसरे के लिए प्यार, सम्मान और समर्थन की मिसाल है. दोनों एक दूसरे को समझते हैं और खास बात ये है कि कैटरीना विक्की का साथ कभी नहीं छोड़ती हैं.

Katrina kaif को ऐसे खुश रखते हैं विक्की कौशल, हैप्पी मैरिज के बताये सीक्रेट, आप भी जान लें 14

बता दें कि हाल ही में विक्की पत्नी कैटरीना का बर्थडे मनाने के लिए उन्हें मालदीव वैकेशन पर ले गये थे. कपल ने समंदर किनारे कुछ रोमांटिक तसवीर भी शेयर की. जिसे देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गये.