Pathaan public reactions: तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमा घर, बाहर तैनात दिखी पुलिस, वायरल हुई ये तस्वीरें 7

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ देशभर में जारी अभियान के बावजूद बुधवार सुबह सिनेमाघरों के बाहर फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई. ‘पठान’ बुधवार को सुबह भारत में 5000 स्क्रीन पर रिलीज की गई. फिल्म जगत से जुड़े लोग न सिर्फ शाहरुख के लिए बल्कि हिंदी सिनेमा पर छाए काले बादल हटाने के लिए भी फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं.

Pathaan public reactions: तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमा घर, बाहर तैनात दिखी पुलिस, वायरल हुई ये तस्वीरें 8

दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और मुंबई सहित कई शहरों में सुबह छह और सात बजे फिल्म का पहला शो चलाया गया. दक्षिण दिल्ली के पीवीआर सेलेक्ट सिटीवॉक पर सुबह छह बजकर 55 मिनट पर सिनेमाघर में सीटियां और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी. दर्शकों से भरे आईएमक्स थिएटर में हो हल्ले से ऐसा लगा कि सुपरस्टार की वापसी हो गई है.

Pathaan public reactions: तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमा घर, बाहर तैनात दिखी पुलिस, वायरल हुई ये तस्वीरें 9

सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल भी तैनात दिखी. क्योंकि फिल्म को लेकर विरोध भी हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण के आउटफिट पर आपत्ति जताई है.

Pathaan public reactions: तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमा घर, बाहर तैनात दिखी पुलिस, वायरल हुई ये तस्वीरें 10

शो शुरू होते ही पर्दे पर ‘पठान’ का सीबीएफसी प्रमाण पत्र प्रदर्शित होते ही लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया और यह उत्साह अगले दो घंटे 26 मिनट तक जारी रहा. फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म गीत ‘बेशरम रंग’ को लेकर काफी विवादों में आ गई थी.

Pathaan public reactions: तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमा घर, बाहर तैनात दिखी पुलिस, वायरल हुई ये तस्वीरें 11

पर्दे पर जॉन अब्राहम की एंट्री पर लोगों ने काफी तालियां बजाई लेकिन उनका उत्साह शाहरुख की एंट्री पर अधिक हो गया. शाहरुख के पहले संवाद ‘‘जिंदा है’’ ने लोगों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही ‘‘ अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है’’ पर भी लोगों ने काफी तालियां बजाई. वहीं विवादों में रहे गीत ‘बेशरम रंग’ के साथ ही फिल्म में दीपिका बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आईं.

Pathaan public reactions: तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमा घर, बाहर तैनात दिखी पुलिस, वायरल हुई ये तस्वीरें 12

ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म लोगों को एक बार फिर सिनेमाघरों तक लाने और हिंदी सिनेमा को अपनी खोई पहचान दिलाने में कामयाब रहेगी. ‘एडवांस बुकिंग’ को लेकर भी फिल्म खबरों में रही. ‘पठान’ के मंगलवार तक 4.19 लाख टिकट बिक गए थे. विशेषज्ञों ने इसके पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने का अनुमान लगाया है.