Omg 2 box office collection day 1: गदर 2 के आगे ओएमजी 2 का हाल बेहाल,ओपनिंग डे पर सनी ने कर दी अक्षय की छुट्टी 8

अमित राय द्वारा निर्देशित ओएमजी 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और इसे दर्शकों से उतना रिस्पांस नहीं मिला. मूवी में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, पवन मल्होत्रा हैं.

Omg 2 box office collection day 1: गदर 2 के आगे ओएमजी 2 का हाल बेहाल,ओपनिंग डे पर सनी ने कर दी अक्षय की छुट्टी 9

ओएमजी 2 सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रही है. sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपये की कमाई की. शुक्रवार को ओएमजी 2 पर कुल मिलाकर 37.53 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी.

Omg 2 box office collection day 1: गदर 2 के आगे ओएमजी 2 का हाल बेहाल,ओपनिंग डे पर सनी ने कर दी अक्षय की छुट्टी 10

ओएमजी 2 को लेकर कहा जा रहा है कि वीकेंड पर इसकी कमाई बढ़ेगा. भले ही मूवी दर्शकों को खींच पाने में सफल नहीं हो पा रही, लेकिन समीक्षकों ने इसे अच्छा रिव्यू दिया है. तरण आर्दश ने इसे अच्छा रिव्यू दिया है और उन्होंने लिखा था कि स्पष्ट रूप से यह ऐसी फिल्म नहीं है जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी यात्रा शुरू करेगी, बल्कि यह मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के साथ आगे बढ़ने की ताकत रखती है.

Omg 2 box office collection day 1: गदर 2 के आगे ओएमजी 2 का हाल बेहाल,ओपनिंग डे पर सनी ने कर दी अक्षय की छुट्टी 11

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 पायरेसी की चपेट में आ गई है. HD में OMG 2 की पूरी मूवी कई टोरेंट साइटों जैसे Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla पर लीक हो गई है.

Omg 2 box office collection day 1: गदर 2 के आगे ओएमजी 2 का हाल बेहाल,ओपनिंग डे पर सनी ने कर दी अक्षय की छुट्टी 12

ओएमजी 2 कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसी अफवाहें हैं कि इसे सितंबर 2023 के अंत में जी5 पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि मेकर्स की ओर से कोई कन्फर्म खबर नहीं आई है.

Omg 2 box office collection day 1: गदर 2 के आगे ओएमजी 2 का हाल बेहाल,ओपनिंग डे पर सनी ने कर दी अक्षय की छुट्टी 13

ओएमजी 2 में पंकज त्रिपाठी का किरदार अपने बेटे के लिए न्याय पाने के लिए शिक्षा प्रणाली के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता नजर आता है. फिल्म में यामी गौतम एक वकील की भूमिका निभा रही हैं. पंकज, कांति शरण मुद्गल की भूमिका निभाते हैं, जो भगवान शिव का भक्त है. अक्षय कुमार को भगवान के दूत के तौर पर देखा जाता है.

Omg 2 box office collection day 1: गदर 2 के आगे ओएमजी 2 का हाल बेहाल,ओपनिंग डे पर सनी ने कर दी अक्षय की छुट्टी 14

गदर 2 की कमाई से ओएमजी 2 पीछे रह गई. सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ने 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि ये अर्ली ट्रेंड है और इसमें हल्का फुल्का हेर बदल हो सकता है.