पलक तिवारी ने बताया- कैसा है आर्यन खान का व्यक्तित्व, बोली- उनको समझना… इब्राहिम अली खान को लेकर कही ये बात
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. अब एक्ट्रेस ने इब्राहिम अली खान और आर्यन खान को लेकर कई बातें की है.
![पलक तिवारी ने बताया- कैसा है आर्यन खान का व्यक्तित्व, बोली- उनको समझना... इब्राहिम अली खान को लेकर कही ये बात 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/e49b3efd-9b10-4e94-8781-1294105e2df4/palak_tiwari__5_.jpg)
पलक तिवारी ने अपनी ग्लैमरस अंदाज से वह हर किसी के दिल को जीत लेती हैं. एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है. अब उन्होंने इब्राहिम अली खान संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही बताया कि आर्यन खान का नेचर कैसा है.
पलक तिवारी को अक्सर खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, ओरहान अवतरमानी संग पार्टी करते देखा जाता है. सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि ट्रेलर पर उनके इब्राहिम अली खान की क्या प्रतिक्रिया थी. जिसपर पलक ने कहा कि यह सच नहीं है कि वे कपल हैं.
उन्होंने कहा कि इब्राहिम जानता था कि वह फिल्म कर रही है, लेकिन उन्होंने कुछ भी एक्सप्रेस नहीं किया. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं और इब्राहिम सिर्फ पार्टियों में मिलते हैं और अच्छे दोस्त हैं. उतने करीब नहीं हैं जितना लोग मान लेते हैं.
पलक तिवारी ने कहा है कि इब्राहिम अली खान काफी टैलेंटेड हैं और उनमें बड़ा स्टार बनने की क्षमता है. वह मान गई कि वह कड़क हीरो मटेरियल है. अभिनेत्री ने कहा कि मीडिया के अनुसार उनके छह से सात बॉयफ्रेंड होने चाहिए. पलक तिवारी सुहाना खान की कविता की प्रशंसा करती है.
पलक तिवारी से आर्यन खान के बारे में भी पूछा गया. उनसे पूछा गया कि उनका असली व्यक्तित्व क्या है. जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि आर्यन खान प्यारा है और पार्टी में सभी का गर्मजोशी से स्वागत करता है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह बहुत शांत लड़का है.
पलक ने कहा कि आर्यन उनके जैसा है. आपस में बातचीत करने के बाद, वह एक कोने में चला जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व ऑफ स्क्रीन भी ऐसा ही है. पलक तिवारी ने कहा कि आर्यन के आसपास एक रहस्य है, जिसे समझना मुश्किल और आकर्षक है.