Entertainment News LIVE: भोला के सीक्वल के लिए सलमान खान से किया गया है संपर्क? मेकर्स ने जारी किया बयान

Entertainment News, 22 Nov Live Updates: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक प्यार बरसा रहे है. अपने बर्थडे पर एक्टर ने प्यारा सा पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ उनके माता- पिता दिख रहे है. वहीं, बीटाउन के पावर कपल में से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई लौट आए हैं. कपल उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने गए थे.

By Divya Keshri | November 22, 2022 6:07 PM

मुख्य बातें

Entertainment News, 22 Nov Live Updates: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक प्यार बरसा रहे है. अपने बर्थडे पर एक्टर ने प्यारा सा पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ उनके माता- पिता दिख रहे है. वहीं, बीटाउन के पावर कपल में से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई लौट आए हैं. कपल उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने गए थे.

लाइव अपडेट

भोला के लिए सलमान खान से नहीं किया गया है संपर्क

अजय देवगन वर्तमान में अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म दृश्यम 2 की को-स्टार तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रिया सरन की सक्सेस इंज्वॉय कर रहे हैं. दर्शकों की सराहना के बीच अजय ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म भोला का टीजर लॉन्च कर दिया. टीजर जारी होने के तुरंत बाद यह बताया गया कि अजय ने भोला के सीक्वल के लिए अपने अच्छे दोस्त और सहयोगी सलमान खान से संपर्क किया है. अब भोला के निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान जारी किया और खुलासा किया कि ये रिपोर्ट्स पूरी तरह से झूठी है. बयान में कहा गया है, "मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अजय देवगन भोला सीक्वल के लिए सलमान खान से संपर्क कर रहे हैं. सलमान खान और अजय देवगन के बीच बहुत अच्छा तालमेल और दोस्ती है, हालांकि अजय ने भोला के सीक्वल के लिए उनसे संपर्क नहीं किया है.''

ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने कमाए 400 करोड़ 

कन्नड़ ब्लॉकबस्टर कांतारा बॉक्स ऑफिस फिलहाल मंदी के मूड में नहीं है. मंगलवार को फिल्म ने दुनिया भर में कमाई के मामले में ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, ऐसा करने वाली यह दूसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है. वीकेंड में यह फिल्म कर्नाटक में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई.

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर वध का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

]

गौरी खान ने शेयर की नेमप्लेट की तस्वीर

इस तस्वीर में गौरी खान के बगल में ऊंची सी नेमप्लेट है जिसपर बड़े अक्षरों में मन्नत लिखा है. इसका फॉन्ट सिंपल है, नेमप्लेट में ग्लास क्रिस्टल के कारण एक शानदार बैकग्राउंड नजर आ रहा है. गौरी खुद एक इंटीरियर डिजायनर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने खुद नयी नेमप्लेट डिजाइन की है. अपने पोस्ट में उन्होंने इस्तेमाल की गई सामग्रियों और उनके महत्व के बारे में भी बताया.

भेड़िया का नया गाना 'बाकी सब ठीक' रिलीज

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक अभिनीत अमर कौशिक निर्देशित फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी. ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म के गानों को फैंस काफी पसंद कर रहे है. इसी बीच अब भेड़िया का नाया गाना बाकी सब ठीक रिलीज हो गया है. गाने को फैंस का जबरदस्त रिसपांस मिल रहा है.

बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क

बिग बॉस 16 के घर में नॉमिनेशन का समय आ गया है. इस हफ्ते घरवालों को बंदूक चलानी है और अपने करीबियों को नॉमिनेट करना है. एमसी स्टेन, रैपर को सीधे चार सप्ताह के लिए नॉमिनेट किया गया है. नॉमिनेशन में शामिल अन्य लोगों में अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, अंकित गुप्ता और सुम्बुल तौकीर हैं. बताया जा रहा है कि सौंदर्या शर्मा को शो छोड़ने के लिए कहा जा सकता है. इस हफ्ते प्रियंका चाहर चौधरी सुरक्षित हैं.

कार्तिक आर्यन का इन एक्ट्रेसेज संग जुड़ा नाम

कार्तिक का नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है. इन-दिनों एक्टर ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना को डेट करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. दोनों को बीते-दिनों कार राइड पर भी जाते हुए देखा गया था. एक्टर का नाम सारा अली खान के साथ जुड़ा है. एक वक्त था, जब दोनों की डेटिंग की खबरें छाई रहती थी. हालांकि दोनों ने कभी भी ऑफिशियल अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा. करण जौहर ने कॉफी विद करण में सारा की उपस्थिति के दौरान एक बातचीत में बताया था कि वो डेट कर चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति और कार्तिक का नाम भी 'लुका-छुपी' फिल्म के दौरान एक दूसरे के साथ जुड़ा था. हालांकि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को दोस्त ही बताया है.

मां नहीं बनना चाहती है नेहा भसीन

बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन हाल ही में 40 साल की हो गईं. उनका बर्थडे काफी धमाकेदार था. अब उन्होंने अपने मदरहुड पर बात की है. उनका कहना है कि “मैं इस जीवन में मां नहीं बनने जा रही हूं, मैं एक अनाथालय चाहती हूं, जहां मैं कम से कम 10 से 12 बच्चों का पालन-पोषण करूं, उन्हें शिक्षा, प्यार और वह जीवन दूं जिसके वे हकदार हैं.

Avatar: The Way of Water का धमाकेदार ट्रेलर आउट

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा संग सेलिब्रेट की मैरिज एनिवर्सरी, शेयर किया रोमांटिक वीडियो

शिल्पा शेट्टी ने 13 साल पहले अपने जीवन के प्यार राज कुंद्रा से शादी की थी . ऐसे में आज उनकी 13वीं सालगिरह है. ऐसे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राज और शिल्पा एक दूसरे संग क्यूट पोज देते दिखाई दे रहे है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "13 साल, कुकी, वाह!..इस जीवन में मेरे साथ इस यात्रा को साझा करने के लिए धन्यवाद और इसे इतना सुंदर बना रहा हूं...आप, मैं, हम... बस इतना ही चाहिए यूएस को हैप्पी एनिवर्सरी, कुकी".

रश्मिका मंदाना का ग्लैमरस अंदाज

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Rowdy Bhati की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रोहित भाटी की मौत सड़क हादसे में हो गई. ग्रेटर नोएडा में 25 वर्षीय शख्स रोहित की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. रोहित के साथ कार में उनके दो दोस्त मनोज औऱ आतिश थे. एक्सीडेंट में तीनों को गहरी चोट आई और इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई. उनके दोस्तों का दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Rohit Bhati: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Rowdy Bhati की सड़क हादसे में मौत,पेड़ से टकराई कार,जानें पूरा मामला

दृश्यम 2 का चौथे दिन का कलेक्शन

दृश्यम 2 शुक्रवार को रिलीज हुई थे और चार दिनों में ही फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. वीकेंड पर अपना जादू चलाने के बाद मूवी मंडे टेस्ट में पास हो गई. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन 15.38 की कमाई की. दूसरे दिन 21.59 करोड़ का कलेक्शन हुआ और तीसरे दिन 27.17 करोड़ का बिजनेस हुआ. सोमवार को मूवी ने 11.50 करोड़ की कमाई हुई. अबतक का टोटल कलेक्शन 75.64 करोड़ का हो चुका है.

Drishyam 2 BO Collection Day 4:मंडे टेस्ट में सॉलिड कमाई के साथ पास हुई दृश्यम 2,बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

दृश्यम 3 को देखने के लिए हो जाइए तैयार

'दृश्यम 2' का क्रेज अभी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इसके प्रोड्यूसर कुमार मंगत 'दृश्यम 3' वायकॉम 18 के साथ मिलकर बनाने जा रहे है. इसके अधिकार को लेकर भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. दृश्यम 3 बनाई जाएगी और एक ही दिन मलयालम और हिंदी दोनों में रिलीज होगी. मतलब दोनों वर्जन मलयालम और हिदी में एक ही दिन मूवी रिलीज होगी, ताकि सस्पेंस लीक ना हो.

‘छेल्लो शो' भारत में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी

भारत में नेटफ्लिक्स ग्राहकों के लिए 95वें आस्कर अवार्ड में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘छेल्लो शो' शुक्रवार (25 नवंबर) से उपलब्ध होगी. अंग्रेजी में ‘लास्ट फिल्म शो' शीर्षक वाली गुजराती भाषा की फिल्म, 14 अक्टूबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

तबस्सुम की प्रार्थना सभा में पहुंचे ये स्टार्स

मुंबई में अभिनेता तबस्सुम गोविल की प्रार्थना सभा में शामिल मौसमी चटर्जी, फराह खान, जावेद जाफ़री और अल्का याज्ञनिक शामिल हुई. रजा मुराद, जॉनी लीवर, नील नितिन मुकेश, अमन वर्मा और नितिन मुकेश भी प्रार्थना सभा में शामिल हुए. बता दें कि तबस्सुम का शुक्रवार कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. वो 78 साल की थी.

कार्तिक आर्यन को मिला बर्थडे पर सरप्राइज

कार्तिक आर्यन ने अपने 32वां जन्मदिन पर अपने माता- पिता और पेट डॉग के साथ तसवीरें शेयर की. तसवीरों से लग रहा है कि उनके माता-पिता ने उन्हें सरप्राइज दिया है. फोटोज में वो केक काटते दिख रहे है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हर जन्म में मैं आपके कोकी के रूप में जन्म लेना चाहूंगा. मम्मी-पापा, कटोरी और किकी को जन्मदिन के इस प्यारे से सरप्राइज के लिए धन्यवाद.

Kartik Aaryan Birthday: क्यों टूटा सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का रिश्ता? इस वजह से हुआ था ब्रेकअप!

मुंबई लौटे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली उत्तराखंड में छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई लौट आए है. इस दौरान कपल को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान दोनों कैजुअल लुक में दिखे. लवबर्ड्स ने पैपराजी को पोज भी दिया.

Next Article

Exit mobile version