मुख्य बातें

Entertainment News Live: कुछ समय पहले सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई द्रिशा आचार्य से हुई. जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. प्री-वेडिंग पार्टी एक्टर के घर पर रखी गई. कुछ वीडियोज सामने आए है, जिसमें उनका घर रोशनी से जगमग दिखा. सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इस सेलिब्रेशन में बॉबी देओल और अभय देओल भी नजर आए. वहीं, फिल्म फुकरे 3 आने वाली है, जो दिसंबर में रिलीज होगी. इसके अलावा सुहाना खान, खुशी कपूर स्टारर मूवी द आर्चीज 24 नवंबर की रिलीज हो रही है. ये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.