March 2023 Movies Release: मार्च में रिलीज होंगी ये 5 बड़ी मूवीज, लिस्ट में अजय-रणबीर कपूर की फिल्में शामिल
March 2023 Movies Release: बॉलीवुड में हर शुक्रवार एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती है. मार्च का महीना दर्शकों के लिए खास होने वाला है. इस महीने अजय देवगन की फिल्म भोला रिलीज होने वाली है. वहीं, कई और बड़ी फिल्में इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![March 2023 Movies Release: मार्च में रिलीज होंगी ये 5 बड़ी मूवीज, लिस्ट में अजय-रणबीर कपूर की फिल्में शामिल 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/5f68d2ba-c95d-48e9-b3e8-a38949f23841/ranbir__1_.jpg)
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली के दिन 8 मार्च को रिलीज हो रही है. पहली बार दोनों साथ में काम कर रहे है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज जारी हो चुका है और अब दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे है.
फिल्म शुभ निकाह 10 मार्च को रिलीज होगी. इसमें अक्क्षा परदासनी, पंकज बेरी, गोविंद नामदेव जैसे स्टार्स है. ‘शुभ निकाह’ में की एक-दूसरे से भिन्न माने जानेवाले सुमदाय से संबंध रखनेवाले लड़का-लड़की की शादी पर आधारित है. अरशद सिद्धिकी द्वारा निर्देशित फिल्म को भूपेंद्र सिंह संधू और अर्पित गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 17 मार्च को रिलीज हो रही. अशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. इसमें वो एक मां का किरदार निभाते दिखेंगी.
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म को आप 24 मार्च को देख सकते है. इसमें राजकुमार के अलावा आशुतोष राणा, दिया मिर्जा भी है.
अजय देवगन की फिल्म भोला का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर काफी दमदार था, जिसे देखने के बाद से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसमें तब्बू, संजय मिश्रा और मकरंद देशपांडे भी है. मूवी 39 मार्च को रिलीज होगी.