Ganapath Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ हुई फुस्स, जानें अब तक का कलेक्शन
Ganapath Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही. फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला है. एक्शन थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन भी है. पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी बहुत कम कमाई हुई. चलिे आपको बताते है दूसरे दिन की कमाई.
![Ganapath Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' हुई फुस्स, जानें अब तक का कलेक्शन 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/98c569b4-57ef-4b4f-b699-21971e9ced55/Ganapath_5.jpg)
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत का दूसरे दिन भी जादू नहीं चला. फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है और लगातार इसकी कमाई गिरती जा रही है.
दूसरे दिन गणपत ने 2.36 करोड़ की कमाई की. बता दें कि दो दिनों में फिल्म ने 4.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
फैंस गणपत में कहानी, खराब वीएफएक्स और घिसे-पिटे एक्शन सीनों से निराश हैं. औसत रिव्यूज का असर गणपत के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ रही है. फिल्म में टाइगर के दादा के किरदार में अमिताभ बच्चन है.
बिग बॉस 17 में टाइगर श्रॉफ और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कृति सेनन शामिल हुई. इस एपिसोड में कई मजेदार पलों के साथ मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा. सलमान खान और गणपथ के कलाकारों ने ‘हम आए हैं’ गाने पर अपने प्रदर्शन से मंच पर धूम मचा दी.
गणपत में कृति सेनन जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी. उनके अलावा मूवी में एली अवराम, रहमान, जमील खान, गिरीश कुलकर्णी, श्रुति मेनन भी हैं.
फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी के बैनर तले वाशु भगनानी, विकास बहल और जैकी भगनानी ने किया है. विकास बहल द्वारा निर्देशित ये मूवी है.
यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है. ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ भारत की एक हिंदी भाषा की डायस्टोपियन एक्शन फिल्म है.
फिल्म निर्माताओं ने अधिकांश एक्शन दृश्यों को लद्दाख के सुरम्य परिदृश्य में फिल्माया. निर्देशक विकास बहल ने अनुभव पर चर्चा करते हुए कहा कि हालांकि कई फिल्मों में पहले लद्दाख में एक्शन दृश्य दिखाए गए हैं, लेकिन वे पूरी तरह से नए इलाके का पता लगाने के लिए भाग्यशाली थे.
गुरुवार को टाइगर श्रॉफ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, एसीपी सत्या ड्यूटी पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं सिंघम सर #सिंघमअगेन.” बता दें कि फिल्म में वो कैमियो रोल करते दिखेंगे.
कृति सेनन आखिरी बार ‘शहजादा’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. वहीं, उनकी फिल्म आदिपुरुष भी फ्लॉप हुई थी.