अनन्या पांडे से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों की सिगरेट पीते फोटोज मचा चुकी है बवाल 8

अनन्या पांडे

बॉलीवुड सितारे हमेशा सवालों के घेरे में रहते हैं. कई बार ये गलत वजहों से सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में अनन्या पांडे की स्मोकिंग करते हुए एक तस्वीर वायरल हुई, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटौरी. इस तस्वीर पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

अनन्या पांडे से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों की सिगरेट पीते फोटोज मचा चुकी है बवाल 9

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को उस समय काफी ट्रोल किया गया था, जब उनकी और पति निक जोनस की याच पर धूम्रपान करते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अस्थमा की मरीज है, ऐसे में उन्हें धुआं बिल्कुल पंसद नहीं है.

अनन्या पांडे से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों की सिगरेट पीते फोटोज मचा चुकी है बवाल 10

रणबीर कपूर और माहिरा खान

न्यूयॉर्क से रणबीर कपूर और माहिरा खान की स्मोकिंग करते हुए तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया था. ट्रोलर्स ने दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

अनन्या पांडे से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों की सिगरेट पीते फोटोज मचा चुकी है बवाल 11

सलमान खान

गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान की एक तस्वीर सुर्खियों में आ गई थी, जिसमें वह स्मोकिंग करते नजर आ रहे थे. यूजर्स ने उस वक्त कहा था कि बॉलीवुड के भाईजान को ये सब सूट नहीं करता है.

अनन्या पांडे से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों की सिगरेट पीते फोटोज मचा चुकी है बवाल 12

सुमोना चक्रवर्ती

द कपिल शर्मा शो स्टार सुमोना चक्रवर्ती एक बार सेट पर धूम्रपान करते हुए पकड़ी गई थी. देखते ही देखते उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

अनन्या पांडे से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों की सिगरेट पीते फोटोज मचा चुकी है बवाल 13

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन की भी एक बार उनकी स्मोकिंग वेंट की तस्वीर वायरल होने के कारण सभी का ध्यान खींचा था. हालांकि बाद में ये कहा गया कि ये किसी वेब सीरीज की शूटिंग के वक्त की फोटो है.

अनन्या पांडे से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन अभिनेत्रियों की सिगरेट पीते फोटोज मचा चुकी है बवाल 14

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की भी एक फोटो काफी वायरल हुई थी. इसमें डिंपल को स्मोक करते देखा गया था.