AI ने किया कमाल, Amitabh Bachchan की बना दी ये जबरदस्त तसवीर, Instagram पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई मजेदार चीज फैंस से शेयर करते है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसपर फैंस का ध्यान अटक गया. तसवीर पर यूजर्स ते खूब सारे कमेंट आ रहे है.
![AI ने किया कमाल, Amitabh Bachchan की बना दी ये जबरदस्त तसवीर, Instagram पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d2fe4be4-d2d2-43d7-929a-e8adaa8907de/3bcb5f00-ea28-46d4-b628-feb94044bf9f.jpg)
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी AI से बनी तसवीर पोस्ट की है. तसवीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, एआई जिंदाबाद. बिग बी की ये फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
अमिताभ बच्चन के फोटो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप एआई से बेटर लगते है. एक यूजर ने लिखा, यह लगभग पेंटिंग जैसा ही दिखता है. एक यूजर ने लिखा, रियल इज बॉस.
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बताया कि लगभग 33 सालों के बाद एक्टर ने 170 के लिए साउथ स्टार रजनीकांत के साथ जोड़ी बनाई है. फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से एक एक तस्वीर साझा करते हुए, अभिनेता ने लिखा, इस क्षण को बड़ा करने का प्रयास कर रहा हूं. 33 साल बाद द थलाइवर के साथ काम का पहला दिन. रजनीकांत सर.
पिछले एक महीने से अमिताभ अपनी चोट से उबर रहे हैं. एक्टर ने मार्च में खुलासा किया था कि हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई थी. जिसके बाद शूटिंग रद्द कर दी गई, डॉक्टर से सलाह दी गई थी.
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित प्रोजेक्ट के में बिग बी, दीपिका पादुकोण और प्रभाष के साथ नजर आएंगे. इसे विभिन्न स्थानों पर हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है.
अमिताभ बच्चन वह रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 में भी नजर आएंगे. हालांकि इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म गणपत में नजर आए थे, जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के दादा बने थे. फिल्म में कृति सेनन भी थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.
अमिताभ बच्चन क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में नजर आ रहे, जिसका प्रीमियर 14 अगस्त, 2023 को हुआ था. यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर आता है.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इसी महीने अपना 81वां जन्मदिन मनाया है. इस दौरान उनके परिवार के साथ आधी रात के जश्न की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गईं.
केबीसी में उनका बर्थडे खास तरीके से मनाने पर बिग बी ने दर्शकों और केबीसी को धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा, और कितना रुलाएंगे आप, अब बस करदो. मैं सब को टिशू देता हूं, आज मेरी बारी आगे. अभिनेता ने यह भी कहा, “इस मंच में हमारा जो जन्मदिन मनाया जाता है वो सबसे उत्तम है.
Also Read: Singham 3: ‘सिम्बा’ के धांसू अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी बोले- हम सबका फेवरेट…