नई दिल्ली : अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बन रहते हैं. इस बार वे टेस्ला की गाड़ी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबर है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी कंपनी द्वारा निर्मित साइबर ट्रक को चलाया. उन्होंने साइबर ट्रक को चलाए जाने की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( ट्विटर) पर शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ एलन मस्क ने लिखा है कि टेक्सास में वाहन निर्माता की गीगाफैक्ट्री में बने साइबर ट्रक को चलाया. उन्होंने कहा कि मैं एक बहुत ही खुशकिस्मत व्यक्ति हूं.

नवंबर 2019 टेस्ला साइबर ट्रक का हुआ था अनावरण

बता दें कि नवंबर 2019 में पहली बार अनावरण के बाद से टेस्ला साइबरट्रक दुनिया में सबसे प्रतीक्षित इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है. इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न रूपों में कई बार देखा गया है. टेस्ला साइबरट्रक की ताजा तस्वीर ऑटोमेकर के सीईओ एलोन मस्क द्वारा पोस्ट की गई है, जिन्होंने इसे टेक्सास स्थित गीगा प्लांट में चलाया. मस्क ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने प्रोडक्शन-स्पेक साइबरट्रक चलाया.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर

टेस्ला के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक और खुद ईवी के स्टीयरिंग के पीछे बैठे दिख रहे हैं. दावा किया गया है कि प्रोडक्शन-स्पेक टेस्ला साइबरट्रक पिछले प्रोटोटाइप जैसा ही दिखता है, जिसे कुछ दिन पहले देखा गया था. साइबरट्रक में बड़े काले पहियों के चारों ओर चिकने एलईडी हेडलैंप और मांसल टायर लगे हुए हैं, जबकि ईवी का साइड प्रोफाइल बिना किसी क्रीज के साफ दिखता है. इसमें डेल्टा-आकार के विंग मिरर हैं, जो सुनिश्चित करता है कि प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल साइड मिरर के साथ आएगा. पहले, विंग मिरर के बिना कुछ प्रोटोटाइप देखने के बाद यह सोचा गया था कि अंतिम मॉडल पारंपरिक मिरर को छोड़कर कैमरों के पक्ष में होगा.

प्रोडक्शन कैंडिडेट साइबरट्रक चलाया : एलन मस्क

टेस्ला साइबरट्रक के लास्ट एडिशन का खुलासा करते हुए एलन मस्क ने कहा है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा उत्पाद है. उन्होंने आगे लिखा कि अभी टेस्ला गीगा टेक्सास में प्रोडक्शन कैंडिडेट साइबरट्रक चलाया. पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार है, जब टेस्ला के सीईओ ने साइबरट्रक चलाया और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साइबरट्रक की तस्वीर पोस्ट की.

टेक्सास में बना पहला साइबरट्रक

इस साल जुलाई में, टेस्ला ने घोषणा की थी कि उसने गीगा टेक्सास में पहला साइबरट्रक बनाया है और बाद में स्पष्ट किया कि वाहन एक प्रोडक्शन कंडीडेट साइबर ट्रक था. एक प्रोडक्शन कैंडिडेट वाहन संभवतः वह है, जिसे ईवी निर्माता रिलीज कैंडिडेट भी कहते हैं और पारंपरिक वाहन निर्माता आमतौर पर इसे प्रोडक्शन वैलिडेशन वाहन के रूप में पुकारते हैं.

साइबर ट्रक की स्पीड और बैटरी रेंज

टेस्ला साइबरट्रक के पावरट्रेन और स्पीड की बात करें तो अब तक जारी जानकारी के मुताबिक इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक को 3 तरह के मोटर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें सिंगल मोटर आरडब्ल्ययूडी की बैटरी रेंज 250 मील यानी 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी. इसे 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में 6.5 सेकेंड लगेगा. वहीं, डुअल मोटर एडब्ल्यूडी वेरिएंट की बैटरी रेंज 480 किलोमीटर से ज्यादा होगी और इसे 0-60kmph की स्पीड से महज 4.5 सेकेंड में चला सकते हैं. टेस्ला साइबर ट्रक के ट्राई मोटर एडब्ल्यूडी वेरिएंट की बैटरी रेंज 800 किलोमीटर से ज्यादा होगी और महज 2.9 सेकेंड्स में इसे 0-100 kmph की रफ्तार से चला सकते हैं.

Also Read: How To : शंघाई में 40 सेकंड में दनादन एक इलेक्ट्रिक कार बना रही टेस्ला, जानें कैसे

लुक और फीचर्स

अपकमिंग टेस्ला साइबरट्रक के लुक और फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक का डिजाइन बाकी सारे ईवी से काफी अलग और फ्यूचरिस्टिक है. काफी मजबूत 30X कोल्ड-रोल्ड स्टेनलेस स्टील से बने इस पिकअप ट्रक के बारे में कहा जाता है कि यह 9एमएम राउंड के बुलेट को भी झेल सकता है. 6.5 मीटर तक की लंबाई वाले टेस्ला साइबर ट्रक में 2800 लीटर तक स्टोरेज स्पेस है. टेस्ला साइबरट्रक ट्रक में ऑटोपायलट, फुल सेल्फ ड्राइविंग ऑप्शन और लेटेस्ट कनेक्टिविटी समेत ढेर सारी ऐसी खूबियां हैं, जो अब तक किसी कार में देखने को नहीं मिले हैं. यहां बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक के पिछले हिस्से को बेड बनाया जा सकता है और इसमें आपकी जरूरतों के हिसाब से काफी सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शंस दिए जाएंगे.