कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने में भारतयी जनता पार्टी (भाजपा) कोई कसर नहीं छोड़ रही. व्हील चेयर पर बैठकर प्रचार कर रहीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर चौतरफा हमला करने की रणनीति बीजेपी ने बनायी है. पहले चरण के मतदान से पूर्व ही राज्य में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे और पार्टी के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे.

प्रधानमंत्री पुरुलिया में 18 मार्च को, कोंटाई में 20 मार्च को और बांकुड़ा में 21 मार्च को जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह अपनी दो दिन (14 व 15 मार्च) की यात्रा के बाद 19 मार्च, 26 मार्च और 27 मार्च को जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बंगाल में अमित शाह भाजपा के उन 122 कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी मिलेंगे, जिनकी हत्या कथित तौर पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कर दी. योगी आदित्यनाथ 16 मार्च को पुरुलिया के बलरामपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Also Read: Bengal Election 2021: चंडीतल्ला में टॉलीवुड का ‘स्टार वार’, जनता किसका देगी साथ और किसे करेगी दरकिनार?

वहां से हेलीकॉप्टर से रायपुर के सबुज संघ मैदान जायेंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे. फिर वह पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को अपने स्टार कैंपेनर के तौर पर चिह्नित किया है.

Also Read: पांव की ‘चोट’ से ‘घायल बाघिन’ का दार्शनिक वाला अंदाज, पुरुलिया में ममता बनर्जी बनीं ‘टीचर’…
8 चरणों में हो रहा है बंगाल में चुनाव

उल्लेखनीय है कि बंगाल में 8 चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव कराये जा रहे हैं. 2 मई को मतगणना होगी. ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, तो उनकी सरकार बदलने के लिए भाजपा ने भी पूरा जोर लगा दिया है.

Posted By : Mithilesh Jha