West Bengal : दुर्गापूजा के दौरान किन सड़काें के किनारे पार्किंग रहेगा प्रतिबंधित जाने बस एक क्लिक में..
परिवहन से जुड़ी समस्या होने पर 1073, 100 नंबर पर फोन करें. पूजा मंडप परिक्रमा के दौरान कोई भी परेशानी हो, कोई शरारती तत्व परेशान कर रहा हो तो 100, 1090 नंबर पर फोन करें. दुर्गापूजा के दौरान पुलिस की मदद की जरूरत हो तो 033-22141310, 3024 नंबर पर करें फोन .
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/parking-1-1024x683.jpg)
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में जाम न हो, इसके लिए कुछ सड़कों किनारे वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिये गये हैं. यह प्रतिबंध 20 से 23 अक्तूबर तक प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक लागू रहेगा. उत्तर कोलकाता में बागबाजार स्ट्रीट, श्यामबाजार 5-प्वाइंट क्रॉसिंग और गैलिफ स्ट्रीट से विधान सरणी, श्यामबाजार 5-प्वाइंट क्रॉसिंग से अरबिंद सरणी से विधान सारणी का पश्चिमी भाग, रवींद्र सारणी से बीके पाल एवेन्यू और बागबाजार स्ट्रीट से अभय मित्रा स्ट्रीट तक, शोभाबाजार स्ट्रीट और डीसी बनर्जी स्ट्रीट, निमू गोस्वामी लेन और केके टैगोर स्ट्रीट से रवींद्र सरणी तक, एपीसी रोड से विधान सरणी के बीच अरबिंद सरणी, निमतला घाट स्ट्रीट पर पार्किंग पर रोक रहेगी.
दक्षिण कोलकाता में इन सड़काें पर पार्किग पर प्रतिबंध
दक्षिण कोलकाता में आशुतोष मुखर्जी रोड और हरीश मुखर्जी रोड के बीच, एसएन पंडित स्ट्रीट, पद्दोपुकुर रोड, शरत बोस रोड, जतिनदास रोड, तिलक रोड, हिंदुस्तान रोड और एकडलिया रोड के दोनों तरफ, एसपी मुखर्जी रोड, आशुतोष मुखर्जी रोड, कालीघाट रोड, बालीगंज फांड़ी, हाजरा रोड, बालीगंज फांड़ी से गर्चा रोड तक दक्षिणी छोर पर, हाजरा रोड और बलराम बोस घाट रोड के बीच दोनों तरफ, हाजरा रोड और आरबी एवेन्यू के बीच दोनों तरफ, कालीघाट रोड तक पार्किग पर प्रतिबंध लगाया गया है.
Also Read: राहुल, मल्लिकार्जुन व शरद पवार ने ममता से की फोन पर चर्चा, 4 नवंबर को नागपुर में हो सकती है I-N-D-I-A की बैठक
परिवहन या सुरक्षा से संबंधित समस्या हो तो यहां करें फोन
* परिवहन से जुड़ी समस्या होने पर 1073, 100 नंबर पर फोन करें.
* पूजा मंडप परिक्रमा के दौरान कोई भी परेशानी हो, कोई शरारती तत्व परेशान कर रहा हो तो 100, 1090 नंबर पर फोन करें.
* दुर्गापूजा के दौरान पुलिस की मदद की जरूरत हो तो 033-22141310, 3024 नंबर पर करें फोन .
Also Read: इडी के डर से महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए अजित पवार ? चाचा शरद पवार ने किया जोरदार हमला
खुले रहेंगे सरकारी अस्पतालों के आउटडोर
दुर्गोत्सव के मद्देनजर राज्य सरकार ने 18 से 29 नवंबर तक सरकारी छुट्टी घोषित की है. हालांकि, इस दौरान सरकारी अस्पतालों में आउटडोर खुले रहेंगे. आमतौर पर महाअष्टमी को सरकारी अस्पतालों के आउटडोर विभाग को बंद रखा जाता है. इस वर्ष रविवार को महाष्टमी है. रविवार को आम दिनों में भी आउटडोर भी बंद रहते हैं. लेकिन इस बार पूजा के दौरान एक दिन भी आउटडोर बंद नहीं रहेंगे. आपातकालीन विभाग भी खुले रहेंगे. 29 अक्तूबर तक स्वास्थ्य विभाग की भी छुट्टी रहेगी. छुट्टियों के दौरान सरकारी अस्पतालों के कामकाज पर असर न पड़े, इसके लिए चिकित्सकों की 29 अक्तूबर तक विशेष तरह का रोस्टर बनाया गया है. रोस्टर के अनुसार, अधिकारियों की अलग-अलग टीमें 18 से 29 अक्तूबर के बीच स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहेंगी. स्वास्थ्य विभाग से ही राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों आदि पर नजर रखेंगे.
Also Read: Teacher Recruitment Scam : ईडी दफ्तर पहुंची अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी, जाने आखिर क्यों…