Dunki Movie Review: शाहरुख खान की डंकी आखिरकार गुरुवार 21 दिसंबर यानी आज काफी लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. राजकुमार हिरानी और शाहरुख पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. साल 2023 एक्टर के लिए अब तक का सबसे खास साल रहा है. उनकी जवान, पठान, ने दुनियाभर में जमकर कमाई की और उनके लिए फैंस की दीवनागी देखने को मिली. यूजर्स का मानना ​​है कि शाहरुख और राजकुमार बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी. फिल्म मुंबई के प्रतिष्ठित गेयटी गैलेक्सी में अपनी पहली स्क्रीनिंग के लिए तैयार है, जो सुबह 5:55 बजे है. वहीं, पहले शो में से एक न्यूजीलैंड में हुआ और देश के एक दर्शक सदस्य ने फिल्म का रिव्यू किया है. चलिए आपको बताते है एक्स पर यूजर्स फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं.

डंकी को लेकर आ रहे ऐसे रिएक्शन

डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर हैं. इसे अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. डंकी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू/ए प्रमाणपत्र हासिल किया है और फिल्म करीब 2 घंटे और 41 मिनट के रनटाइम का है. फिल्म को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. पहले शो में से एक न्यूजीलैंड में हुआ और देश के एक दर्शक ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, डंकी एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं. विक्की कौशल को याद किया जाएगा और हां हार्डी नामुना नहीं हैं- वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है. उसके बाद उन्होंने लिखा, “डंकी हमेशा घर की याद आने वाली भावना – शैली में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी.”

यूजर्स फिल्म को बता रहे सुपरहिट

एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, “राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है. स्क्रिप्ट बेहतरीन है, अभिनय लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी. निर्देशन की दृष्टि से मुझे नहीं लगता कि राजकुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है. न्यूजीलैंड से एक यूजर ने लिखा, राजकुमार हिरानी की कहानी कहने की कुशलता, ऐतिहासिक सटीकता के प्रति समर्पण के साथ, डंकी को एक कालजयी उत्कृष्ट कृति तक ले जाती है, जो अब तक बनी बेहतरीन फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर लेती है. साथ ही कहा कि ये किंग खान की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.

गिरीश जौहर ने कही ये बात

फिल्म निर्माता और फिल्म क्रिटिक्स गिरीश जौहर ने एक्स पर डंकी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा एक्शन शैली की फिल्मों के बीच यह दर्शकों के लिए ताजी हवा का झोंका होगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि डंकी महिला दर्शकों के लिए एक सौगात होगी. गिरीश जौहर ने ट्वीट किया, “2023 में #BoxOffice पर ढेर सारी एक्शन फिल्मों के बाद…#Dunki ताजी हवा की तरह आती है…मजबूत, भावनात्मक, संदेश देने वाली…दिल से भरी कहानी.. बचे हुए लोगों को भी पसंद आएगी / वंचित “महिला लोक” (पूरे वर्ष)… वे टीकेटी विंडो पर परिवारों को आगे बढ़ाने की मांग को आगे बढ़ाएंगी”.

Also Read: Dunki First Movie Review: शाहरुख-राजकुमार हिरानी की डंकी की कहानी होगी सबसे हटकर और अलग, पहला रिव्यू आया सामने

आमिर खान बोले- राजकुमार हिरानी मेरे…

आमिर खान ने 3 इडियट्स के रैंचो बनकर एक वीडियो में कहा, “राजकुमार हिरानी मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं. राजू, 20 साल पूरे करने पर बधाई. हम सभी यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि आपने और शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी के साथ क्या जादू पैदा किया है. आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जैसे-जैसे आप क्षमता का अनुसरण करेंगे, आपको सफलता मिलेगी. ढेर सारा प्यार.”