कोलकाता : पूर्व रेलवे ने खराब संरक्षण के कारण 10 स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद करने की सूचना दी है. यह सूचना पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलब्य चक्रवर्ती ने मंगलवार को दी. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 19 मई से प्रभावी होगा.

प्रतिदिन चलनेवाली सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 20 मई और न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह स्पेशल ट्रेन 21 मई से बंद रहेगी. वहीं, सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) चलनेवाली सियालदह-पूरी स्पेशल 19 मई और पूरी-सियालदह स्पेशल ट्रेन (मंगलवार, गुरुवार शनिवार) का परिचालन 20 मई से अगले आदेश तक बंद रहेगी.

सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार शनिवार) चलनेवाली कोलकाता-हल्दीबाड़ी स्पेशल ट्रेन 20 मई और हल्दीबाड़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) का परिचालन 21 मई से अगले आदेश तक बंद रहेगा. वहीं, सप्ताह में एक दिन (सोमवार) चलनेवाली कोलकाता-सिलघाट स्पेशल ट्रेन 24 मई और सिलघाट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (मंगलवार) 25 मई से बंद रहेगी.

इसके अलावा सप्ताह में छह दिनों तक (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) चलनेवाली हावड़ा-बालुरघाट स्पेशल और बालुरघाट-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) का परिचालन 19 मई से बंद रहेगा. यह गाड़ी रविवार को छोड़ कर प्रतिदिन दोनों ओर से चलती है.