Drishyam 2 Twitter review: दर्शक अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म दृश्यम 2 के रिलीज का इंतजार कर रहे थे. आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. ये मूवी साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम का सीक्वल है. मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे है. स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सेलेब्स भी इसकी प्रंशसा कर रहे है. ट्विटर पर यूजर्स इसे कितना स्टार दे रहे, आपको बताते है.

Drishyam 2 Review

अभिषेक पाठक निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2 का ट्रेलर काफी जबरदस्त रहा था. फिल्म रिलीज होते ही ट्विटर पर इसे यूजर्स सुपरहिट बता रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, दृश्यम 2 एक अच्छी तरह से डिजाइन की गई फिल्म है और अच्छी तरह से सुनाई गई कहानी है. कहानी पहले भाग के साथ पूरी तरह से मेल खाता है. अक्षय खन्ना के साथ बड़ी बात यह है कि वह वास्तव में एक इन्वेस्टिगेटर की तरह दिखता है और वह देखने की कोशिश करता है कि अजय देवगन की आंखों में क्या है.


https://twitter.com/ImRahulkadam/status/1593439119266394115
ट्विटर यूजर फिल्म की कर रहे तारीफ

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, दृश्यम 2 शुरुआत से ही पूरी तरह रोमांचकारी है. अजय देवगन अपने दमदार प्रदर्शन से चमक रहे है. अक्षय खन्ना और तब्बू अपनी भूमिकाओं में शानदार हैं, गो फिर इट. एक और ट्विटर यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, दृश्यम 2 की शुरुआत धमाकेदार सुबह के शोज के साथ होती है.


तरण आर्दश ने दृश्यम 2 के बारे में लिखी ये बात

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आर्दश ने दृश्यम 2 की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, पावर पैक्ड. दमदार फिल्म के पावरहाउस अभिनेता… निर्देशक अभिषेक पाठक ने शानदार थ्रिलर दिया है. साथ ही लिखा इसे मिस ना करें. बता दें ये मूवी इंडिया में 3302 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. जबकि ओवरसीज में ये 858 स्कीन्स पर रिलीज हुई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो, ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के अनुसार फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा की मानें तो, ओपनिंग 12 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है.