अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू की मुख्य भूमिकाओं वाली क्राइम थ्रिलर दृश्यम 2 साल 2022 की एक ब्लॉकबस्टर हिट रही है. 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह मलयालम फ़िल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फैंस पिछले काफी समय से फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार वाकई खत्म हुआ. मेकर्स ने दर्शकों के लिए गुडन्यूज शेयर की है.

यहां देख पायेंगे दृश्यम 2

अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अनाउंसमेंट कर दी है कि दृश्यम 2 प्राइम वीडियो स्टोर पर रेंट पर उपलब्ध है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए प्राइम वीडियो इंडिया ने लिखा, “वहां से शुरू करने का समय जहां हमने छोड़ा था! दृश्यम 2 अब #PrimeVideoStore पर उपलब्ध है, अभी किराए पर लें!”। फिल्म कुछ ही हफ्तों में सभी सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी.


घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 की कमाई

इस बीच दृश्यम 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए अजय देवगन अभिनीत इस साल कई रीमेक बड़े पैमाने पर व्यावसायिक विफलताओं के बाद गेम चेंजर साबित हुई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 230.70 करोड़ रुपये की कमाई की और अभी भी थियेटर पर यह पैक चल रही है. इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा है.

जल्द ही द कश्मीर फाइल्स को मात देगी दृश्यम 2

दुनिया भर के कलेक्शंस की बात करें तो, दृश्यम 2 विवेक अग्निहोत्री की हार्ड-हिटिंग पॉलिटिकल ड्रामा द कश्मीर फाइल्स का आंकड़ा पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फैंटेसी एडवेंचर ड्रामा ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. वहीं द कश्मीर फाइल्स फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद है.

Also Read: तुनिशा शर्मा की मौत से पहले शीजान खान संग हुई थी उनकी तीखी बहस, CCTV फुटेज बरामद
दृश्यम 2 में नजर आ रहे ये सेलेब्स

बता दें कि, दृश्यम 2 में श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कमलेश सावंत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अक्षय खन्ना दूसरे भाग में नजर आ रहे हैं जो आईजी तरुण अहलावत की भूमिका निभाते हैं, जो मीरा देशमुख उर्फ तब्बू के बेटे की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए विजय सलगांवकर उर्फ ​​अजय देवगन और उनके परिवार की जांच करते हैं. बता दें कि यह फिल्म साल 2010 की फिल्म दृश्यम का दूसरा पार्ट है.