धनबाद, प्रतीक पोपट : धनबाद जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है. शराब पीकर गाड़ी चलाना खुद की जान जाने का रिस्क होता है और दूसरे लोग भी हादसे का शिकार हो सकते हैं. ताजा मामला धनबाद जिले का है. दरअसल, देर रात ऑटो ड्राइवर नशे की धुत में ऑटो चला रहा था. इसी दौरान सीआईएमएफआर गेट के पास गड्ढे में ऑटो पलट गया. जिससे ड्राइवर को चोटें भी लगी है. इधर, लोगों का कहना था कि ड्राइवर शराब की नशे में था. इससे पहले वो कई लोगों को धक्का मार कर भाग रहा था.