Irctc tour: फैमिली के संग करें धार्मिक यात्रा, आईआरसीटीसी लाया है भुवनेश्वर से पुरी तक का ट्रैवल पैकेज 7

IRCTC Tour Package: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आए दिन आईआरसीटीसी टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इस बार आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लाया गया है. जिसमें आपको फ्लाइट द्वारा भुवनेश्वर, कोणार्क, पुरी, नंदनकानन और चिल्का की सैर कराया जाएगा. आइए जानते हैं विस्तार से.

Irctc tour: फैमिली के संग करें धार्मिक यात्रा, आईआरसीटीसी लाया है भुवनेश्वर से पुरी तक का ट्रैवल पैकेज 8
कब और कहां से हो रही यात्रा की शुरुआत

इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 फरवरी 2024 से लेकर 7 फरवरी तक है. जो यूपी की राजधानी लखनऊ से शुरू हो रही है. यहां से आपको फ्लाइट द्वारा भुवनेश्वर लाया जाएगा और वापसी भी फ्लाइट के जरिए होगा.

Irctc tour: फैमिली के संग करें धार्मिक यात्रा, आईआरसीटीसी लाया है भुवनेश्वर से पुरी तक का ट्रैवल पैकेज 9
इन जगहों पर घुमाया जाएगा

आईआरसीसीटी अपने इस टूर में आपको नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, सूर्य मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, धौली स्तूप, कोणार्क डांस फेस्टिवल, लिंगराज मंदिर आदि जगहों पर घुमाएगा.

Also Read: Rajasthan Tour: राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC लाया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें कब हो रही शुरुआत
Irctc tour: फैमिली के संग करें धार्मिक यात्रा, आईआरसीटीसी लाया है भुवनेश्वर से पुरी तक का ट्रैवल पैकेज 10
टूर पैकेज की खासियत क्या है?

इस टूर पैकज का नाम Temple Tour Of Puri (NLA89A). जिसमें आपको 4 रात और 5 दिन यहां घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकज की खासियत यह है कि इसमें आपको होटल में ठहरने, ब्रेकफास्ट और डिनर आदि की भी सुविधा दी जा रही है.

Irctc tour: फैमिली के संग करें धार्मिक यात्रा, आईआरसीटीसी लाया है भुवनेश्वर से पुरी तक का ट्रैवल पैकेज 11
जानें कितना लगेगा किराया?

आपको बताते चलें कि इस टूर पैकेज से अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 50,500 रुपए देना होगा. तीन लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको 37,100 रुपए किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति के अनुसार 39,400 रुपय ही खर्च देना होगा. इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं.

Also Read: नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगे