पश्चिम बंगाल : दिलीप घोष ने कहा, तृणमूल का मकसद सिर्फ सत्ता व पैसा, प्रदेश भाजपा के संयुक्त मोर्चा की बैठक कल
दिलीप घोष ने कहा कि माकपा, कांग्रेस तृणमूल भले ही एक साथ आ जायें, हमें इससे कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है. भाजपा का एक बड़ा लक्ष्य है, जिसे लेकर लाखों कार्यकर्ता परिश्रम कर रहे हैं. हमारा वोट जीतने का मकसद लोगों के लिए काम करना है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/dilip-Ghosh-5-1024x683.jpg)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का कोई आदर्श नहीं है. तृणमूल का मकसद सिर्फ सत्ता पर काबिज रहना और पैसा कमाना है. तृणमूल में युवा व वरिष्ठ नेता को लेकर छिड़ी बहस पर कटाक्ष करते हुए श्री घोष ने कहा कि यह लड़ाई लंबे समय से तृणमूल के अंदर चल रही है, जो अब सामने उजागर हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टियां अधिक दिनों तक अस्तित्व में नहीं रहतीं. श्री घोष ने कहा कि जिस पार्टी का कोई आदर्श या अनुशासन नहीं रहता या उसका कोई बड़ा उद्देश्य नहीं रहता, वह पार्टी अधिक दिनों तक नहीं टिकती.
हमारा वोट जीतने का मकसद है लोगों के लिए काम करना
तृणमूल की भी यही स्थिति है. वामपंथियों के अत्याचार से बचने के लिए जनता तृणमूल को सत्ता में लायी थी, लेकिन इनका मकसद केवल सत्ता हासिल करना और पैसा कमाना है. दिलीप घोष ने कहा कि माकपा, कांग्रेस तृणमूल भले ही एक साथ आ जायें, हमें इससे कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है. भाजपा का एक बड़ा लक्ष्य है, जिसे लेकर लाखों कार्यकर्ता परिश्रम कर रहे हैं. हमारा वोट जीतने का मकसद लोगों के लिए काम करना है.
Also Read: Mamata Banerjee : नये साल पर ममता बनर्जी के कई कार्यक्रम हुए रद्द, गंगासागर जाने का कार्यक्रम भी बदला
प्रदेश भाजपा के संयुक्त मोर्चा की बैठक कल
लोकसभा चुनाव का बिगुल भले ही अभी नहीं बजा हो, लेकिन प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है और अभी से ही प्रचार अभियान में जुट गयी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले दिनों बंगाल में प्रदेश नेताओं के साथ मैराथन बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने प्रदेश भाजपा के नेताओं को यहां प्रचार-प्रसार अभियान और तेज करने के लिए कहा था. बंगाल में प्रचार अभियान की गति को और तेज करने के लिए प्रदेश भाजपा की बुधवार को अहम बैठक होगी. इस साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा अपने सभी मोर्चों या जनसंगठनों को सक्रिय करने के उद्देश्य से बुधवार को महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक करेगी.