मुख्य बातें

Dhupguri Assembly By Elections 2023 News Updates : जलपाईगुड़ी जिला स्थित धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जायेंगे. धूपगुड़ी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,68,899 हैं. चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बल की कुल 30 कंपनियां तैनात रहेंगी. मतदान केंद्र के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. धूपगुड़ी उपचुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में…