Dharmendra video : बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक्टर के आंगन में मोरनी नजर आ रही थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो गोलियां चलाकर निशाना लगाते नजर आ रहे हैं.

84 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘दोस्तों, बारिश नहीं होती, तो ड्राइव पर निकल जाता हूं. प्रैक्टिस कर लेता हूं, निशानेबाजी की. आपकी प्यारी प्रतिक्रिया के लिए प्यार’. वहीं, इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है.

इस वीडियो में धर्मेंद्र का अंदाज देखने लायक है. वो वीडियो में खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में एक्टर कहते है, ‘ये रेंज बहुत सेफ है, यहां मैं प्रैक्टिस करता हूं कभी-कभी. मुझे हंटिंग से नफरत हैं, लेकिन मैं निशाने पर निशाना मार लेता हूं. अच्छी रेंज है मेरे पास, कभी-कभी प्रैक्टिस कर लेता हूं. अच्छी बात है न. आप सोच रहे होंगे, इस उम्र में भी प्रैक्टिस करता है यार… जिंदगी यही है, मर्दों की तरह जियो.’

Also Read: VIDEO : जब धर्मेंद्र के आंगन में नाचा मोर, बोले एक्टर- कल मोदीजी के आंगन में मोर नाचते देखा, आज मेरे…

इससे पहले धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘क्या संयोग है…कल मोदीजी के आंगन में मोर नाचते देखा, आज मेरे आंगन में. जंगल से इक मोरनी चली आई…वीडियो भी नहीं ले पाया…उड़ गई…हम इंतजार करेंगे…’

बता दें कि इन दिनों धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में रह रहे है. प्राकृतिक नजारों के बीच वह अपना समय गुजार रहे हैं. वहीं, कुछ समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में गेस्‍ट्स बन कर अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी अपनी बड़ी बेटी ईशा देओल के साथ नजर आई थी. इस दौरान ईशा ने अपनी मां हेमा मालिनी और पापा धर्मेंद्र को लेकर कई बातें बताई थी.

Posted By: Divya Keshri