धनबाद : 700 आंगनबाड़ी केंद्रों में एक माह में बिजली कनेक्शन देने की तैयारी शुरू, जेबीवीएनएल ने गठित की टीम
जिले में संचालित 700 आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जायेगा. इस कार्य की गति धीमी होने पर उपायुक्त वरुण रंजन के कड़े रुख के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को विशेष टीम गठित की है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Bihar_Anganwadi_Centers__Nutrition_Fresh_Vegetables-1-1024x576.jpg)
जिले में संचालित 700 आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जायेगा. इस कार्य की गति धीमी होने पर उपायुक्त वरुण रंजन के कड़े रुख के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को विशेष टीम गठित की है. टीम में सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंताओं को शामिल किया गया है. बता दें कि तीन माह पूर्व जिला प्रशासन ने नवनिर्मित 800 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन मुहैया कराने का निर्देश जेबीवीएनएल को दिया था. तीन माह से ज्यादा का समय बीत चुके हैं. अबतक जेबीवीएनएल की ओर से लगभग 100 केंद्रों में ही बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया हे. शेष 700 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र बगैर बिजली के संचालित है. जेबीवीएनएल के अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र तक खुद पहुंचेंगे और बिजली कनेक्शन मुहैया करायेंगे. हर डिवीजन के अधिकारियों को उनके क्षेत्र में आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र की सूची शुक्रवार को उपलब्ध करा दी गयी है.
आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कराने की मांग
बिरनी : बिरनी प्रखंड की अरारी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने बिरनी सीओ व प्रभारी सीडीपीओ सारांश जैन को आवेदन देकर पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर भवन निर्माण कराने की मांग की है. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र अरारी, आंगनबाड़ी केंद्र सिरमाटांड़ व आंगनबाड़ी केंद्र डबरी का अपना भवन नहीं है. इससे सेविका को केंद्र संचालन करने में काफी समस्या होती है. अविलंब भवन का निर्माण कराने की जरूरत है.
Also Read: धनबाद : संगठन के सशक्तीकरण और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, जनसंपर्क अभियान का किया ऐलान