रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
धनबाद, ज्योति रॉय : गिरिडीह की एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से पैसे लूटपाट करने के मामले में धनबाद पुलिस ने खुलासा किया है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी चोरी, छिनतई सहित सात मामलों का आरोपी है. साथ ही दोनों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान निरसा के बैदपुर निवासी मकबूल अंसारी बैदपुर और जामताड़ा के नारायणपुर निवासी अकबुल अंसारी के रूप में हुई है. मालूम हो कि दोनों आरोपी एक कलेक्शन एजेंट से लूटपाट का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को हथियार समेत पुरनाडीह के पास ग्रामीणों ने दबोच लिया. तत्काल इसकी सूचना टुंडी थाने की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ कट्टा और बाइक जब्त की है. पीड़ित वासुदेव कुमार बोकारो के फतेहपुर का निवासी है. बताया गया कि चरक से गिरिडीह मुख्य मार्ग जाने वाली सड़क पर ठेठाटांड़ के पास पांच अपराधियों ने समूह से लोन का पैसा वसूल कर लौट रहे वासुदेव से रिवाल्वर के बल पर पैसा लूटने का प्रयास किया. एजेंट अपराधियों से लड़ने लगा, तो अपराधी दो बाइक से पुरनाडीह होकर भागने लगे. इसी दौरान भुक्तभोगी ने पुरनाडीह के लोगों को घटना की सूचना दे दी. ग्रामीणों ने भाग रही एक बाइक को रोका, तो एक अपराधी ने एक युवक को रिवाल्वर सटा दी. इस पर ग्रामीणों ने उससे रिवाल्वर छीन ली और उसे पकड़ कर बांध दिया. तब तक अन्य दो अपराधी भाग खड़े हुए. इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक पर सवार एक अपराधी पीछे की ओर भाग गया, जबकि दूसरा दौड़ कर बुढ़वासायर की ओर भाग गया.