रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
धनबाद : धनबाद मंडल कारा में बंद बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की जमानत याचिका बुधवार को खारिज हो गई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विधायक ढुल्लू महतो की जमानत पर सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी. इससे इनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. अभी कुछ दिनों तक इन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा. बाकी मामलों में विधायक ढु्ल्लू महतो को जमानत मिल चुकी है.
दुष्कर्म मामले में जमानत खारिज
बीजेपी की पूर्व जिला मंत्री कमला कुमारी ने बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस मामले में जमानत को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई की. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी.
अभी जेल में ही रहेंगे ढुल्लू महतो
जमानत खारिज होने के बाद बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वह फिलहाल जेल में हैं. अब उन्हें कुछ दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा. आपको बता दें कि श्री महतो को बाकी मामलों में जमानत मिल चुकी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra