आज का पंचांग 19 अक्टूबर 2021, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय
आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 19 अक्टूबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/panchang-28.jpg)
Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 19 अक्टूबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
19 अक्टूबर मंगलवार 2021
आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी
विक्रम संवत – 2078, आनन्द
शक सम्वत – 1943, प्लव
पूर्णिमांत – आश्विन
अमांत – आश्विन
सूर्योदय- 6:29 AM
सूर्यास्त- 5:54 PM
सूर्योदय कालीन नक्षत्र-उ.ष.उपरांत श्रवण,सुकर्मा योग उपरांत धृति, बा. उपरान्त तै.
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-कन्या,चंद्रमा-मकर,मंगल-कन्या,बुध-तुला,गुरु-मकर,शुक्र-वृश्चिक,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक
चौघड़िया
रोग 06.29 AM से 07.55AM
उद्वेग 07.55 AMसे 09.20AM
चर 09.20 AMसे 10.46 AM
लाभ 10.46 AM से 12.11PM
अमृत 12.11 PM से 13.37PM
काल 13.37 PM से 15.03PM
शुभ 15.03 PM से 16.28PM
रोग 16.28 PM से 17. 54PM
दिशाशूलः– आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें.
राहुकालः– आज का राहु काल 02:56:00 से 04:22:00 तक
तिथि का महत्वः– इस तिथि में तिल का तेल नही खाना चाहिए इस तिथि में मांगलिक कार्य करने के लिए वर्जित है.
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना.”