Chhattisgarh: छोटी नदी के निकट जब गश्ती दल डेरा डाल रहा था, तभी माओवादियों ने की गोलीबारी, अधिकारी शहीद

Chhattisgarh Naxal Encounter: अधिकारियों ने बताया कि सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर इलाके में फिलहाल तलाश अभियान जारी है.

By Agency | February 12, 2022 2:05 PM
an image

Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद और एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि घटना सुबह साढ़े नौ बजे जिले के बसागुड़ा पुलिस थाना अंतर्गत पुटकेल गांव में एक छोटी नदी के पास उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर निकला था.

माओवादियों ने भारी गोलीबारी की

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि जब गश्ती दल राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर जंगल में डोंगल चिंता नामक छोटी नदी के निकट घेरा डाल रहा था, तभी उसके ऊपर माओवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं. आईजी ने कहा कि इस घटना में 168वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की शहीद हो गये, जबकि अप्पा राव नामक एक जवान घायल हो गया. इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.

Also Read: गणतंत्र दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब हफ्ते में पांच दिन करना होगा काम
अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर भेजे गये

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि इस घटना की जानकारी दिये जाने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर भेजे गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि घायल जवान को तथा शहीद अधिकारी को जंगल से बाहर ले जाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नजदीक के जंगलों में तलाशी अभियान जारी है.

नक्‍सली मुठभेड़ की खबर

आपको बता दें कि छत्‍तीसगढ़ से समय-समय पर नक्‍सली मुठभेड़ की खबर आते रहती है. प्रदेश के सुकमा और बस्‍तर में मओवादी सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जनवरी के महीने में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये थे. अधिकारियों ने बताया था कि घटना जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारजुम गांव की पहाड़ी इलाके में हुई.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version