लातेहार, वसीम : लातेहार जिला में एक बार फिर भाकपा माओवादियों ने तांडव मचाया. घटना जिला के प्रखंड महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चुटिया गांव की है, जहां माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं माओवादियों ने पुल के निर्माण कार्य में लगे चार मिस्त्री और मजदूरों के साथ मारपीट भी की. घटना सोमवार रात 8 बजे की है. मजदूरों ने बताया कि नक्सली पांच की संख्या में आए थे.

बता दें कि भापका माओवादी लगातार राज्य के अलग-अलग इलाकों में लगातार इस तरह की घटनाओं को दे रहे हैं. वहीं उग्रवादी और पीएलएफआई नक्सलियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों लोहरदगा में उग्रवादियों ने तीन नहरों के पक्कीकरण और मरम्मती के काम में लगे मशीनों को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले उग्रवादियों ने सोते हुए मजदूरों को उठाकर गोली मारने की धमकी दी थी. वही, खूंटी में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लेवी के लिए दो जेनरेटर जला दिए थे. हालांकि, घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: लोहरदगा में एक बार फिर उग्रवादियों का तांडव, सोते हुए मजदूरों को उठाया, दी धमकी और मशीनों को लगा दी आग