कोरोना वायरस(की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण लोग अर्लट मोड में हैं. दुनिया का हर देश इसे देखते हुए बड़े स्तर पर बचाव कार्य में जुटा हुआ है. यही कारण है कि दुनियाभर में कई बड़े खेल प्रतियोगिताएं को रद्द या स्थगित कर दिया गया. देश में भारत और दक्षिण अफ्रीका को दोनों वनडे मैच बिना दर्शकों के होगा. वहीं क्रिकेट के सबसे बड़े आय़ोजन आईपीएल को लेकर भी संशंय है. बीसीसीआई ने इस बाबत शनिवार को एक बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें आईपीएल के आयोजन पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

दिल्ली सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल को लेकर साफ कहा है कि ये मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे या फिर आयोजन ही नहीं होगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अगली सूचना तक दिल्ली में किसी भी खेल स्पर्धा पर रोक लगा दिया है. भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 16 मार्च से अपने सभी टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिये. एशियन चेस एसोसिएशन ने भी अपना चैंपियनशिप स्थगित कर दिया है. इधर, दुनिया भर में भी खेल जगत काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. कहीं पर टूर्नामेंट स्थगित हो रहे हैं, तो कहीं पर खिलाड़ी बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेलने को मजबूर हैं. कुल मिलाकर खेलों के लिए यह वर्ष मुश्किलों भरा बन गया है.

नेशलन बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने पूरा सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.फॉर्मूला-1 टीम मैकलारेन ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्रि से अपना नाम वापस ले लिया है. कतर में इस माह होने वाले यूरो कप वॉर्म-अप टूर्नामेंट को कोरोना वायरस की वजह से रद कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में यूरोपियन चैंपियंस पुर्तगाल, विश्व कप की उपविजेता क्रोएशिया, बेल्जियम और स्विट्रजलैंड भाग ले रही थी. यह टूर्नामेंट यूरो कप से पहले वॉर्म-अप के तौर पर 26 से 30 मार्च तक आयोजित होना था. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में एटीके एफसी और चेन्नईयन एफसी के बीच 14 मार्च को होने वाला फाइनल भी बंद दरवाजे में खेला जाएगा.

इस घातक बीमारी से अभी तक विश्व भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. चीन के बाद कोरोना वायरस ने इरान, इटली और फ्रांस में कहर बरपाया है. भारत में भी एक मौत दर्ज की गई है वहीं 76 लोग चपेट में हैं. हजारों लोगों को निगरानी में रखा गया है. विदेश मंत्रालय ने बारत आने के लिए विजा को ही रद्द कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तोक्यो ओलंपिक को रद्द या स्थगित करने के मामले में आईओसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (आईओसी) की सिफारिशों का पालन करेगी.