Jharkhand News: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आंदोलन तेज करने की बात कही गयी है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सोमवार चार सितंबर, 2023 को राज्य के सभी जिलों में महंगाई के खिलाफ आंदोलन होगा. कहा कि बीजेपी गला घोंट कर दो बूंद पानी देने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए के डीएनए में लूट है. कहा कि अब बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस राज्य भर में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा. सोमवार से सभी जिलों में महंगाई के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.