रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Commonwealth Games: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. चानू ने स्नैच में 88 किलोग्राम का वजन उठाया. साथ ही क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने 113 किलोग्राम का वजन उठाया. वहीं, भारोत्तोलक संकेत सरगर ने शनिवार को चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला पदक जीता. उन्होंने शनिवार को 55 किग्रा पुरुष फाइनल में रजत पदक जीता था. संकेत सरगर ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 135 किग्रा भार उठाया.