कोल इंडिया के लगभग 2.22 लाख कर्मियों को इस वर्ष 85000 रुपये बोनस मिलेगा. राशि का भुगतान 21 अक्तूबर या उससे पहले हो जायेगा.बोनस की यह राशि पिछले वर्ष की बनिस्बत 8500 रुपये ज्यादा है. गत वर्ष 76,500 रुपये मिला था. बोनस यानी परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड पर फैसला रविवार को दिल्ली में संपन्न बैठक में हुआ. पूर्वाह्न 11 बजे से स्कोप कॉम्प्लेक्स स्थित कोल इंडिया के कार्यालय में शुरू हुई बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन 79500 हजार रुपये बोनस देना चाह रहा था. इसका मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधियों ने विरोध किया. यूनियन प्रतिनिधि 1.20 लाख रुपये बोनस की मांग कर रहे थे. उनका तर्क था कि कंपनी ने अच्छी कमाई की है. इसका हिस्सा कर्मियों को मिलना चाहिए. अंतत: कोल इंडिया प्रबंधन 85000 रुपये बोनस देने पर सहमत हुआ. इसमें मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधि, कोल इंडिया और एससीसीएल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इससे करीब 217429 लाख कर्मियों को फायदा मिलेगा. वहीं कोल इंडिया में कार्यरत ठेका कर्मियों को बोनस एक्ट के तहत राशि दी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने की.

बैठक में मौजूद पदाधिकारी

निदेशक कार्मिक विनय रंजन के अलावा निदेशक वित्त देवाशीष नंदा, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, एमसीएल डीपी केशव राव, सीसीएल डीपी एचएन मिश्र, सीएमपीडीआइएल निदेशक शंकर नागाचारी, एनसीएल निदेशक मनीष कुमार, इसीएल निदेशक अतुल स्वाइन, बीसीसीएल निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, एसइसीएल निदेशक देवाशीष आचार्या, डब्ल्यूसीएल निदेशक कार्मिक जयप्रकाश आचार्या, एसइसीसीएल एन बलराम, कोल इंडिया इडी वित्त एनके मेहता मौजूद थे. वहीं यूनियन की ओर से बीएमएस से सुधीर गुर्डे व मजरुल हक अंसारी, एचएमएस से शिवकांत पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार व सीटू से डीडी रामानंदन मौजूद थे.

किस कंपनी में कितने कर्मी

कंपनी कर्मी

  • बीसीसीएल33263

  • सीसीएल 32359

  • इसीएल 47730

  • डब्ल्यूसीएल 31422

  • एसइसीएल 37942

  • एमसीएल 19637

  • एनसीएल 12097

  • एनइसी 548

  • सीएमपीडीआइ 2026

  • कोल इंडिया 287

  • डीसीसी 118

  • कुल 217429

    (आंकड़े एक सितंबर 2023 तक के)

Also Read: हेमंत सोरेन आज देवघर और जामताड़ा के किसानों को देंगे सौगात, मेगा लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास