कोल इंडिया : 90 हजार ठेका मजदूरों को नये वेतनमान का इंतजार, ठेका मजदूरों के वेतन में की गई वृद्धि
नये वेतनमान के मुताबिक हाइ स्किल्ड ठेका कर्मियों को 1266 रुपया, स्किल्ड को 1236 रुपया, सेमी स्किल्ड को 1206 रुपया व अन स्किल्ड को 1176 रुपया प्रतिदिन वेसिक मिलना है. साथ ही वेसिक के साथ वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ वेतन का भुगतान करना है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2020_1largeimg28_Jan_2020_172221230.jpg)
बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व उसकी विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत करीब 90 हजार ठेका मजदूरों को नये वेतनमान का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक नवंबर माह में उन्हें बढ़ा हुआ वेतन मिलने की उम्मीद है. हालांकि है अबतक किसी आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया है. कहीं 10 नवंबर, तो कही 12 व 15 नवंबर को वेतन भुगतान की बात कही जा रही है. इस कारण ठेका मजदूरों में असंतोष व्याप्त है. बता दें कि कोल इंडिया के रिकॉर्ड में करीब 90 हजार ठेका मजदूर उसकी विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत है. इन्हें नौ अगस्त से बढ़े हुए वेतनमान का लाभ मिलना है. राष्ट्रीय वेतन समझौता (एनसीडब्ल्यू-11) के तहत गठित ज्वाइंट कमेटी यानी हाइ पावर कमेटी (एचपीसी) के द्वारा ठेका मजदूरों के वेतन वृद्धि पर सर्वसम्मति से निर्णय लेने के पश्चात कोल इंडिया की ओर से 16 अक्तूबर को अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक ठेका कर्मियों को बेसिक में वृद्धि कर न्यूनतम 1176 रुपया व अधिकतम 1266 रुपया प्रतिदिन कर दिया गया है. बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ कर आउटसोर्सिंग कंपनियों को वेतन का भुगतान करना है.
ठेका मजदूरों का नया वेतनमान
नये वेतनमान के मुताबिक हाइ स्किल्ड ठेका कर्मियों को 1266 रुपया, स्किल्ड को 1236 रुपया, सेमी स्किल्ड को 1206 रुपया व अन स्किल्ड को 1176 रुपया प्रतिदिन वेसिक मिलना है. साथ ही वेसिक के साथ वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ वेतन का भुगतान करना है.
वर्तमान में ठेकाकर्मियों को मिल रहा
वर्तमान में हाई स्किल्ड ठेका मजदूरों को वीडीए छोड़ कर 877 रुपया प्रतिदिन का बेसिक मिलता है. जबकि स्किल्ड मजदूरों को 847 रुपया वेतन मिल रहा है. वहीं अनस्किल्ड को 787 रुपया व सेमी स्किल्ड को 817 रुपया प्रतिदिन का बेसिक मिल रहा है. वहीं बेसिक में वीडीए जोड़ हाइ स्किल्ड को 1162 रुपया, अनस्किल्ड को 1042 रुपया, सेमी स्किल्ड को 1082 रुपया व स्किल्ड ठेका मजदूरों को 1122 रुपया वेतन मिल रहा है.
कोल इंडिया के कहां कितने ठेका मजदूर
कंपनी ठेका कर्मी
बीसीसीएल 6,110
इसीएल 7,045
सीसीएल 6,461
डब्ल्यूसीएल 11,107
एसइसीएल 14,912
एमसीएल 21,590
एनसीएल 20,265
सीएमपीडीआइ 908
एनइसी 369
कोल इंडिया व दिल्ली 312
कुल 89,079
Also Read: धनबाद : करंट लगने से कारखाना कर्मी की मौत, 11 लाख रुपये मुआवजे की मांग