मुख्य बातें

CM Yogi Live rally Malda |West Bengal news Yogi Adityanath live rally – पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस के गढ़ मालदा के गाजोल कॉलेज ग्राउंड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा शुरू हो गया है. योगी यहां परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहै हैं. बंगाल चुनाव के बीच योगी की यह पहली रैली है. योगी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि सरकार गौ हत्या और लव जिहाद रोकने में असफल रही है. बता दें कि मालदा जिला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां पर 12 विधानसभा सीटों में से करीब 7 पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं योगी की रैली से पीरजादा की पार्टी और कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है.