मुख्य बातें

ममता बनर्जी लाइव कूचबिहार| Bengal election 2021 Live updates | : प.बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का अभियान तेज हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छह सभा करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह शांतिपुर में रोड शो किया. वहीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कूचबिहार को लेकर आयोग के फैसले पर सवाल उठाया है. ममता ने कहा है कि आप मुझे किसी अपने के पास जाने से नहीं रोक सकते है. ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कंडक्ट कर ले. बता दें कि कूचबिहार में शनिवार को मतदान के दौरान सीआईएसएफ की गोली से चार युवकों की मौत हो गई, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जिले में कोई भी राजनेता 72 घंटे तक नहीं जा पाएंगे. ECI के फैसले के बाद राज्य में प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. वहीं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आज राज्य क हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेंगे. बंगाल चुनाव २०२१ से जुड़े अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…